Advertisment

Luteri Dulhan: आधार कार्ड पर फर्जी नाम बताकर धोखे से की शादी, दो दिन बाद ही 40 हजार ले उड़ी लुटेरी दुल्हन

Luteri Dulhan: आधार कार्ड पर फर्जी नाम बताकर धोखे से की शादी, दो दिन बाद ही 40 हजार ले उड़ी लुटेरी दुल्हन luteri-dulhan-robbed-herhusband-40-thousan-rupess-police-arrested-a-middle-man

author-image
Bansal news
Luteri Dulhan: आधार कार्ड पर फर्जी नाम बताकर धोखे से की शादी, दो दिन बाद ही 40 हजार ले उड़ी लुटेरी दुल्हन

खंडवा। प्रदेश के खंडवा जिले में एक महिला ने अपना नाम बदलकर धोखे से शादी की और शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे को 40 हजार रुपए की चपत लगाकर चंपत हो गई। दूल्हे ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। मामला जिले के हरसूद कस्बे का है।

Advertisment

जानें पूरा मामला
दरअसल शादी की दलाली करने वाले जगदीश यदुवंशी ने यहां रहने वाले केदार विश्वकर्मा को शादी के लिए चार लड़कियों की तस्वीरें दिखाई थीं। इनमें एक के साथ केदार की 22 दिसंबर को शादी करवाई गई थी। शादी के दो दिन बाद 24 दिसंबर को ही दुल्हन ने केदार को पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और 40 हजार रुपए लेकर चली गई। जब 14 दिनों तक इंतजार करने के बाद भी दुल्हन वापस नहीं लौटी तो केदार ने 7 जनवरी को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के 25 दिनों बाद पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए एक आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया है। वहीं दलाल गिरोह में शामिल अन्य आरोपी शकील खान, कथित दुल्हन का फर्जी पिता और पूनम माली फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

आधारकार्ड में नाम बदलकर फंसाया
बता दें कि मामले में तीन दलालों और एक लुटेरी दुल्हन ने केदार को जाल में फंसाया और शादी करा ली। इसके बाद दुल्हन ने पिता की तबीयत खराब का बहाना किया और 40 हजार रुपए की रकम लेकर फरार हो गई। केदार और उसने परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने दुल्हन समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news today news bhopal shadi luteri dulhan aropi farar adhar card froud dhoka dhadi dulhan farar farzi dulhan farzi shadi jagdeesh kedar vishwakarma looted dulha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें