Advertisment

Looteri Dulhan: पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश ,अलग-अलग नाम बताकर लोगों को बनाती थी अपना शिकार

Looteri Dulhan: पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश ,अलग-अलग नाम बताकर लोगों को बनाती थी अपना शिकारLuteri Dulhan: Police exposed the robber bride, used to make people their victims by giving different names

author-image
Bansal News
Looteri Dulhan: पुलिस ने किया लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश ,अलग-अलग नाम बताकर लोगों को बनाती थी अपना शिकार

होशंगाबाद। प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों का आतंक जोरों पर है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एमपी के होशंगाबाद से जहां पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश कर उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह लुटेरी दुल्हन शादीशुदा होने के बावजूद साल में कई शादियां करती थी, फिर ससुराल से पैसे लेकर फरार हो जाती थी। वहीं पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन की गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह शादी के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेता था और उनसे लाखों की रकम लूट लेता था।

Advertisment

यह है पूरा मामला

प्रदेश के पिपरिया में रहने वाले युवक रामनारायण ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। वहीं पुलिस ने भी रामनारायण की शिकायत के बाद इस दुल्हन का पर्दाफाश करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। दरअसल रामनारायण की शादी 15 मई को रीना तिवारी नामक एक युवती से हुई थी। वहीं शादी के 12 दिन बाद रीना, रामनारायण के घर से जेवर लेकर फरार हो गई। जिसके बाद रामनारायण ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रीना को 28 जून को जबलपुर से गिरफ्तार किया। वहीं जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो वह आश्चर्य में रह गए। दरअसर रीना इससे पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना कर लाखों रूपये लूट चुकी है। यह लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के सदस्य ओमकार किरार और आकाश के साथ मिलकर लोगों को शादी का झांसा देती थी और शादी के कुछ दिन बाद उनसे पैसे लेकर फरार हो जाती थी।

साल में करती थी कई शादी

लुटेरी दुल्हन रीना साल में कई शादी करती थी और लोगों को अपना शिकार बनाती थी। इतना ही नहीं यह लुटेरी दुल्हन अपने कई नाम बताती थी। लुटेरी दुल्हन लोगों को अपना नाम कभी रीना,कभी सीता तो कभी काजल बताकर अपने झांसे में लेती थी। हालांकि पुलिस ने पीड़ित रामनारायण की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन को उसके गिरोह के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 22,000 रुपये,एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की एक पायल जप्त की है।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Hoshangabad News dulhan ne ki loot hoshangabad Headlines hoshangabad News in Hindi hoshangabad police arrested farud bride Latest hoshangabad News looteri bride arrest from jabalpur looteri bride did many marriage in hoshangabad looteri bride many marriage news looteri bride many name looteri bride robbed in in laws looteri dulhan luteri dulhan madhya pradesh looteri bride madhya pradesh news update ratlam crime news ratlam me ratlam me dulhan ne ki loot लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार होशंगाबाद होशंगाबाद पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें