Advertisment

Lust Stories 2: सिर्फ काजोल और तमन्ना नहीं, ये भी है खास, जो फिल्म देखने को कर सकती हैं मजबूर

author-image
Bansal news
Lust Stories 2: सिर्फ काजोल और तमन्ना नहीं, ये भी है खास, जो फिल्म देखने को कर सकती हैं मजबूर

Lust Stories 2: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेकर्स ने ‘Lust Stories 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया। यह एक तरह की एंथोलॉजी फिल्म है, जिसमें एक साथ चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया जा रहा है।

Advertisment

यदि हम ट्रेलर की बात करें तो यह ट्रेलर 1 मिनट 42 सेकंड का है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज होगी।

नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल और तमन्ना की मुख्य भूमिका

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर और तमन्ना भाटिया दिखाई दे रही हैं। Lust Stories 2018 में रिलीज हुई थी, जो बहुत ही चर्चा रही थी।

उस फिल्म में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे, जो अभी भी याद किये जाते हैं। अब Lust Stories 2 आने वाली है।

Advertisment

ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म भी Lust Stories की तरह ही लोकप्रिय होगी या कहानी कुछ और बन जाएगी।

काजोल को Lust Stories 2 में देखना हो सकता है नया

इस फिल्म में खासकर, काजोल को लस्ट स्टोरी में देखना दर्शकों के लिए बिल्कुल ही एक नया अनुभव होगा। खास बात है कि पर्दे पर काजोल को अभी तक इस तरह के रोल में नहीं देखा गया है।

इनके साथ ही कुमुद मिश्रा, विजय वर्मा जैसे अभिनेता इस भिलं में अभिनय करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट किसी भी दर्शक को यह सीरीज देखने के लिए प्रेरित कर सकती है।

Advertisment

आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष ने किया है निर्देशित

'Lust Stories 2' की कहानियों को आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है। ये सभी निर्देशक विशेष तरीके के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं।

बाल्की की पिछली फिल्म क्राइम थ्रिलर चुप थी। हालांकि, वो ‘चीनी कम’ जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। ऐसे में Lust Stories में उनका निर्देशन देखना काफी दिलचस्प हो सकता है।

Advertisment

कोंकणा सेन शर्मा, अमित शर्मा और सुजॉय घोष की कहानियां भी दर्शकों आकर्षित कर सकती हैं।

विजय और तमन्ना की रिलेशनशिप की है काफी चर्चा

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की रिलेशनशिप भी इन दिनों काफी चर्चा में है। इन दिनों  दोनों को अक्सर साथ में देखा जा रहा है। दोनों एक-दूसरे के लिए अपने ईमोशन कुबूल भी कर चुके हैं।

'Lust Stories 2' में दोनों की कैमिस्ट्री देखने वाली हो सकती है। 'Lust Stories 2' देखने की यह अब एक वजह भी बन गयी है। यह इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि विजय वर्मा के लिए तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना नो किसिंग रुल ब्रेक तोड़ा है।

ये भी पढ़ें:

Leo first look: बेहद खतरनाक लुक में दिखे थलपति विजय, बर्थडे पर शेयर किया लियो का फर्स्ट लुक

Adipurush Box Office Collection Day 6: गिरती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच किया ये मुकाम हासिल

Megastar Prabhas: प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार के रोल की तैयारी देख चकरा जाएगा आपाका सि

Kajol काजोल Lust Stories 2 Lust Stories 2 trailor Tamanna तमन्ना लस्ट स्टोरीज़ 2 लस्ट स्टोरीज़ 2 का ट्रेलर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें