Advertisment

भिलाई में मवेशियों में फैल रहा लंपी वायरस: पशु विभाग ने जारी किया अलर्ट, टीकाकरण की घोषणा

Lumpy virus spreading in Bhilai: दुर्ग के भिलाई में मवेशियों में लंपी वायरस फैल रहा है। पशु चिकित्सा विभाग मवेशियों का टीकाकरण करेगा

author-image
Ashi sharma
भिलाई में मवेशियों में फैल रहा लंपी वायरस: पशु विभाग ने जारी किया अलर्ट, टीकाकरण की घोषणा

Lumpy virus spreading in Bhilai: दुर्ग जिले में मवेशियों में लंपी वायरस फैलने की पुष्टि हुई है। पशु चिकित्सा विभाग को भिलाई में कई जानवरों में यह वायरस मिला है। विभाग सभी पशुओं को रेबीज से बचाव के लिए टीका लगाएगा।

Advertisment

खबरों के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग दुर्गा के अधिकारी ने पशुओं में लंपी वायरस (Lumpy virus spreading in Bhilai) पाए जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि उन्हें भिलाई के सुपेला इलाके से जानवरों के शवों से खून निकलने की शिकायत मिली थी।

टीकाकरण की घोषणा

जब उनकी टीम वहां पहुंची और संदिग्ध जानवरों की जांच की तो पता चला कि वे सभी लंपी वायरस (Lumpy virus spreading in Bhilai) से पीड़ित हैं। इसके बाद टीम ने जानवरों को इससे बचाने के लिए टीकाकरण करने का फैसला किया। टीका लगाने से पहले उन्होंने वार्ड पार्षद से घोषणा करायी।

यह भी पढ़ें-एक्टर Mrunal Thakur ने वीडियो किया शेयर, कहा- मेरा दिल टूट गया, मैं बहुत दुखी थी!

Advertisment

मुनादी में मवेशी पालने वाले सभी लोगों से अपील की गई है कि वे अपने मवेशियों को बाहर न छोड़ें। इन्हें घर में बांध कर रखें। पशु चिकित्सा विभाग की टीम घर-घर जाकर टीका देगी, ताकि यह बीमारी एक जानवर से दूसरे जानवर में न फैले।

लम्पी वायरस के लक्षण क्या हैं?

डॉक्टरों के मुताबिक लंपी वायरस (Lumpy virus spreading in Bhilai) भेड़-बकरियों में पाए जाने वाले वायरस का एक रूप है। ऐसा केवल गाय-भैंसों में ही होता है। इसमें पशु को तेज बुखार हो जाता है। शरीर में कई छोटी-छोटी गांठें निकल आती हैं। पैरों में सूजन.अत्यधिक दर्द के कारण पशु चल नहीं पाता। उसका खान-पान कम हो जाता है।

लंपी वायपस से सावधानियां

लंपी वायरस (Lumpy virus spreading in Bhilai) गाय-भैंस को छोड़कर किसी भी जानवर या इंसान में नहीं फैलता है। इसलिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। जानवरों में इसे फैलने से रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि दूसरे राज्यों से मवेशियों को यहां न लाया जाए। एक जानवर का चारा दूसरे जानवर को नहीं खाना चाहिए। मच्छरों और मक्खियों से अपना बचाव करें। कभी भी सुई को एक जानवर से दूसरे जानवर तक न पहुंचाएं। जिसके कारण यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-राजस्थान के जोधपुर में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल

chhattisgarh news durg CG news Bhilai lumpy virus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें