Advertisment

Lumpy Virus Attack: होने लगी दूध की किल्लत, पशुपालकों को सीएम ने दिया संदेश, अपील की

प्रदेश भर में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। लेकिन बीमारी पर अब तक लगाम नहीं लग सकी है।प्रदेश भर में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। लेकिन बीमारी पर अब तक लगाम नहीं लग सकी है। Lumpy Virus Attack: There was a shortage of milk, CM gave a message to the cattle owners, appealedप्रदेश भर में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। लेकिन बीमारी पर अब तक लगाम नहीं लग सकी है।

author-image
Bansal News
Lumpy Virus Attack: होने लगी दूध की किल्लत, पशुपालकों को सीएम ने दिया संदेश, अपील की

भोपाल। प्रदेश भर में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। लेकिन बीमारी पर अब तक लगाम नहीं लग सकी है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 26 जिलों में 7 हजार से ज्यादा गायें लंपी वायरस संक्रमित हैं।  वहीं 101 गायों की मौत हो चुकी है। खंडवा, नीमच और मंदसौर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान होने का जाकारी है। वहीं मालवा-निमाड़ में दूध की किल्लत होने लगी है।

Advertisment

अब इस बीमारी के संबंध में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के गोपालक और पशुपालकों के नाम एक संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि -

मेरे प्रिय, गोपालक और पशुपालक बहनों और भाइयों!

मध्यप्रदेश शासन

"पशुओं के संक्रमित होने के बाद लंपी वायरस तेजी से फैलता है इसलिए बेहतर है कि कुछ सावधानियां रखकर पशुओं को संक्रमित होने से बचाया जाए।जो सावधानी है, मैं उसके बारे में भी आपको बता रहा हूं- किसी भी एक पशु में लक्षण दिखने पर तुरंत उसे बाकी पशुओं से अलग करें और पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुओं को मक्खी, मच्छर, जूं आदि परजीवियों से बचा कर रखें। संक्रमित इलाके में कीटाणुनाशक का छिड़काव करें। लंपी वायरस से मृत पशुओं के शव को खुले में ना छोड़ें बल्कि गहरा गड्डा करके उसमें दफना दें। सरकार की तरफ से फ्री में टीका लगाया जा रहा है,ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण इस रोग की रोकथाम कर सकता है इसलिए टीकाकरण कराएं। हमारे पशु-चिकित्सक और बाकी अमला उपचार और रोग के संबंध में आपको सहयोग करने के लिए और परामर्श देने के लिए उपलब्ध हैं।"

सरकार आपके साथ खड़ी है लेकिन चिंता हम सबको मिलकर करनी है। जैसे कोविड-19 से इंसानों के बचाव के लिए हमने लड़ाई लड़ी थी वैसे ही अपने गोवंश के लिए, बाकी पशुओं को बचाने के लिए हमको यह लड़ाई लड़नी पड़ेगी।आइए, पूरी तरह से लंपीवायरस को हराने के लिए हम कमर कस लें और काम में जुट जाएं।

- शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

Advertisment

वहीं इस मामले में सीएम का कहना है कि सरकार की तरफ से फ्री में टीका लगाया जा रहा है, ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण लंपी वायरस रोग की रोकथाम कर सकता है इसलिए टीकाकरण कराएं।

bhopal news in hindi bhopal news Bhopal Headlines Latest bhopal news Vaccination lumpy virus symptoms appealed CM gave message to cattle owners free vaccine for lumpy virus lack of milk lumpy virus alert in mp Lumpy Virus Attack lumpy virus latest update in mp lumpy virus spread in 26 districts Madhya Pradesh government free vaccine message to Gopalak and cattle rearers mp government in action prevention of lumpy virus disease shivraj big meeting on lumpy virus shivraj singh chouhan appeal for lumpy virus toll free number for lumpy virus लंपी वायरस पर अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें