/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-39-2.jpg)
नई दिल्ली। Lulu Group Shopping Mall संयुक्त अरब अमीरात के लुलु समूह की भारतीय खुदरा क्षेत्र में वृद्धि की बड़ी संभावनाओं के मद्देनजर देश में करीब 12 और मॉल बनाने की योजना है। समूह ने अब तक यहां 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से पांच शॉपिंग मॉल बनाए हैं। लुलु समूह के पांच मॉल कोच्चि, त्रिवेंद्रम, त्रिशूर, बेंगलुरु और लखनऊ में हैं।
लुलु ग्रुप इंडिया में निदेशक (शॉपिंग मॉल) शिबू फिलिप्स ने कहा कि भारतीय खुदरा बाजार का अभी पूरी तरह से उपयोग नहीं हुआ है और यहां संगठित खुदरा की हिस्सेदारी अभी भी कम है। फिलिप्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लुलु के लिए भारत एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। यहां की आबादी युवा है जिनकी प्रति व्यक्ति आय और उपभोग बढ़ता जा रहा है। इस बाजार का अभी पूरी तरह से उपयोग नहीं हुआ है, आप संगठित खुदरा को देखें तो यह महज 12 फीसदी है। मेरा मानना है कि आपका कारोबार का मॉडल सही है तो यहां काफी अवसर हैं। लुलु भारत पर पूरा ध्यान दे रहा है।’’
उन्होंने बताया की समूह केरल के कालिकट, कोट्टायम, तिरुर, पेरिंथालमन्ना और पल्लकड़ में मॉल का निर्माण कर रहा है। वहीं, चेन्नई, अहमदाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, बेंगलुरु और नोएडा में छह शॉपिंग मॉल बनाने की योजना है। इसके अलावा हैदराबाद के मौजूदा मॉल की मरम्मत की जा रही है और यह 2023 की शुरुआत में खुल जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें