/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ffffffffffffff.jpg)
RR VS LSG: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज 19 अप्रैल की शाम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 10 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स (51) और कप्तान राहुल (39) की पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद टार्गेट से 10 रन से पीछे रह गई।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने जबरदस्त शुरूआत की। कप्तान केएल राहुल और काईल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ दिया। हालांकि दोनों के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई।
[caption id="attachment_210832" align="alignnone" width="1010"]
साझेदारी के दौरान काईल मेयर्स और केएल राहुल[/caption]
कप्तान राहुल ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 1 छक्का शामिल था। वहीं सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने 4 चौको और 3 छक्को की मदद से 42 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के आखिरी कुछ ओवरों में मार्कस स्टोईनिश (21) और निकोलस पूरन (29) रन ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 154 हो गया। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा अश्निन ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि बोल्ट, संदीप शर्मा और होल्डर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
155 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत धीमी रही। पहले विकेट के लिए जयसवाल और बटलर ने 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान जयसवाल ने 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 35 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर जोश बटलर ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।
[caption id="attachment_210833" align="alignnone" width="1249"]
पारी के दौरान जयसवाल और बटलर[/caption]
आखिर के 3 ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए 42 रन की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद पड्डिकल (26) और रियान पराग नाबाद (15) मैच नहीं जीता सके। दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं मार्कस स्टोईनिश ने 2 विकेट चटकाए।
Atiq Ahmed News: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने अतीक को बताया शहीद, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें