Advertisment

RR VS LSG: जयपुर में लखनऊ का डंका, राजस्थान को दी मात

RR VS LSG: जयपुर में लखनऊ का डंका, राजस्थान को दी मात RR VS LSG: Lucknow's sting in Jaipur, Rajasthan defeated

author-image
Bansal News
RR VS LSG: जयपुर में लखनऊ का डंका, राजस्थान को दी मात

RR VS LSG: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज 19 अप्रैल की शाम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 10 रन से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए काइल मेयर्स (51) और कप्तान राहुल (39) की पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद टार्गेट से 10 रन से पीछे रह गई।

Advertisment

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला राजस्थान रॉयल्स के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम ने जबरदस्त शुरूआत की। कप्तान केएल राहुल और काईल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ दिया। हालांकि दोनों के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई।

[caption id="attachment_210832" align="alignnone" width="1010"]kyle mayors- kl rahul साझेदारी के दौरान काईल मेयर्स और केएल राहुल[/caption]

कप्तान राहुल ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौका और 1 छक्का शामिल था। वहीं सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने 4 चौको और 3 छक्को की मदद से 42 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के आखिरी कुछ ओवरों में मार्कस स्टोईनिश (21) और निकोलस पूरन (29) रन ने कुछ बड़े शॉट्स खेले, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 154 हो गया। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा अश्निन ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि बोल्ट, संदीप शर्मा और होल्डर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

Advertisment

India Weather Alert: देश 8 राज्यों में भीषण लू का कहर ! हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने दी ठंडी राहत

155 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरूआत धीमी रही। पहले विकेट के लिए जयसवाल और बटलर ने 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान जयसवाल ने 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 35 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर जोश बटलर ने 41 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

[caption id="attachment_210833" align="alignnone" width="1249"]jaiswal- butler पारी के दौरान जयसवाल और बटलर[/caption]

Advertisment

आखिर के 3 ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए 42 रन की दरकार थी, लेकिन क्रीज पर मौजूद पड्डिकल (26) और रियान पराग नाबाद (15) मैच नहीं जीता सके। दोनों खिलाड़ी बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं मार्कस स्टोईनिश ने 2 विकेट चटकाए।

Atiq Ahmed News: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने अतीक को बताया शहीद, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

IPL 2023 RR vs LSG Sawai Mansingh Stadium सवाई मानसिंह स्टेडियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें