Advertisment

Lucknow Zomato Case: लखनऊ में Zomato से पनीर मंगवाया था ऑर्डर में पहुंचा चिकन काली मिर्च, खाके दो युवकों की बिगड़ी तबीयत

Lucknow Zomato Case: मंगाया पनीर था मगर ऑर्डर में चिकन काली मिर्च ड्राई पहुंच गया, सावन का महीना चल रहा है Zomato सबंधित रेस्टोरेंट ने दो ब्राह्मणों को चिकन खिला दिया, इतना ही चिकन काली मिर्च ड्राई खाने के बाद दोनों की तबीयत भी बिगड़ गई।

author-image
anurag dubey
Lucknow Zomato Case: लखनऊ में Zomato से पनीर मंगवाया था ऑर्डर में पहुंचा चिकन काली मिर्च, खाके दो युवकों की बिगड़ी तबीयत

हाइलाइट्स 

  • लखनऊ में Zomato से पनीर मंगवाया था
  • ऑर्डर में पहुंचा चिकन काली मिर्च
  •  चिकन खाके दो युवकों की बिगड़ी तबीयत
Advertisment

Lucknow Zomato Case:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक बार फिर जोमेटो ने चौंका दिया है। क्योंकि ऑर्डर कुछ और किया था डिलेवरी किसी और चीज की हो गई है। मंगाया पनीर था मगर ऑर्डर में चिकन काली मिर्च ड्राई पहुंच गया, सावन का महीना चल रहा है Zomato सबंधित रेस्टोरेंट ने दो ब्राह्मणों को चिकन खिला दिया, इतना ही चिकन काली मिर्च ड्राई खाने के बाद दोनों की तबीयत भी बिगड़ गई। 

publive-image

रिपोर्ट के मुताबिक, मामला इंदिरानगर का है। यहां के निवासी मनीष तिवारी अपने दोस्त विशाल शर्मा के घर गए थे बीते शनिवार को फूड डिलीवरी कंपनी के Zomato जरिए है  हैनीमैन चौराहे पर स्थित चायनीज वॉक रेस्टोरेंट से पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर किया था, कुछ देर बात डिलीवरी ऑर्डर लेकर आ गया। 

publive-image

यह भी पढ़ें: UP Chief Secretary: कौन बनेगा प्रदेश का मुख्य सचिव, मनोज सिंह के कार्यकाल पर सस्पेंस, इन नामों पर चर्चा तेज 

Advertisment

इसके बाद मनीष ने जब पैकेट खोल के देखा तो आंखे खुली की खुली रह गई, बॉक्स के अंदर पनीर नहीं चिकन काली मिर्च ड्राई था, डिलेवरी ब्वॉय ने पनीर की जगह चिकन काली मिर्च ड्राई देकर चला गया। सावन का महीना भी चल रहा है। विशाल शर्मा और मनीष तिवारी दोनों ब्राह्मण हैं दोनों ने चिकन मजबूरी में खाया उनकी तबीयत भी खराब हुई और फिर विभूतिखंड थाने में जाके  रेस्टोरेंट में FIR कर दी। 

UP Weather News: क्या कमजोर पड़ गया मानसून? देखिए IMD का आज के मौसम का लेटेस्ट अपडेट 

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। जहाँ एक ओर मानसून ने समय पर दस्तक दी और जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने, वहीं पिछले चार-पांच दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है। अब बूंदाबांदी और तेज धूप के बाद उमस लोगों को परेशान कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें