लखनऊ। लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे के पास देर रात स्काई हिल्टन होटल में बार के बाहर दो लड़कियाँ आपस में भीड़ गई। दरअसल, यह लड़ाई एक युवक की पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच हुई, जिसमें ना सिर्फ मुंहजुबानी, बल्कि जमकर लात-घूंसे भी चले। बता दें कि, इस मारपीट के दौरान पूर्व प्रेमिका की हालत बिगड़ गई। और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने युवक की पूर्व प्रेमिका की तहरीर पर वर्तमान प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, पूर्व प्रेमिका ने युवक पर शोषण का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।
https://twitter.com/MeghBulletin/status/1453020449844051980