Advertisment

Lucknow Viral Video: बाइक पर युवती ने युवक को 20 सेकंड में 14 बार मारी चप्पल, वीडियो वायरल

Lucknow Viral Video: Lucknow में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ने बाइक पर युवक को चप्पल से 14 बार मारा, युवक बिना कुछ बोले बाइक चलाता रहा। जानिए पूरी घटना और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया।

author-image
Ashi sharma
Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई है और सामने बाइक चला रहे युवक को लगातार चप्पलों से मारती नजर आ रही है। हैरानी की बात ये है कि युवक बिना कुछ कहे चुपचाप बाइक चलाता रहा।

Advertisment

बाइक रुकवाने की दी थी कोशिश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बीच-बीच में युवक को बाइक रोकने का इशारा करती है। लेकिन युवक मार खाते हुए भी बाइक चलाना नहीं रोकता। यह पूरा घटनाक्रम करीब 20 सेकंड का है, जिसमें युवती ने युवक को लगभग 14 बार चप्पलों से मारा।

यह भी पढ़ें- UP News: कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की ठगी, व्हाट्सएप के जरिए कराया था इन्वेस्ट, FIR दर्ज

अब तक नहीं हुई शिकायत

इस वायरल वीडियो को लेकर अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वीडियो में बाइक का नंबर भी स्पष्ट नहीं है जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। युवक और युवती दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, और न ही घटना के पीछे की वजह सामने आई है।

Advertisment

वायरल हो रहा वीडियो

यह घटना एक बार फिर रिश्तों में सम्मान और सीमा रेखा को लेकर चर्चाओं को हवा दे रही है। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP Bird Flu ALERT: यूपी के सभी चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी 27 मई तक बंद, समीक्षा के बाद होगा अगला फैसला

Advertisment
Lucknow Viral Video social media reactions बाइक पर लड़की ने मारे चप्पल लड़का चुपचाप बाइक चलाता रहा लखनऊ खुर्रमनगर वीडियो chappal maar video girl beats boy on bike viral video girl slaps boy लखनऊ वायरल वीडियो youth viral video Lucknow बाइक पर झगड़ा girl hitting boy bike video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें