/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yt9PIXoc-bansal-news-20.webp)
Lucknow Viral Video
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखनऊ के खुर्रमनगर इलाके का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवती बाइक पर पीछे बैठी हुई है और सामने बाइक चला रहे युवक को लगातार चप्पलों से मारती नजर आ रही है। हैरानी की बात ये है कि युवक बिना कुछ कहे चुपचाप बाइक चलाता रहा।
बाइक रुकवाने की दी थी कोशिश
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बीच-बीच में युवक को बाइक रोकने का इशारा करती है। लेकिन युवक मार खाते हुए भी बाइक चलाना नहीं रोकता। यह पूरा घटनाक्रम करीब 20 सेकंड का है, जिसमें युवती ने युवक को लगभग 14 बार चप्पलों से मारा।
यह भी पढ़ें- UP News: कानपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की ठगी, व्हाट्सएप के जरिए कराया था इन्वेस्ट, FIR दर्ज
अब तक नहीं हुई शिकायत
इस वायरल वीडियो को लेकर अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वीडियो में बाइक का नंबर भी स्पष्ट नहीं है जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। युवक और युवती दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, और न ही घटना के पीछे की वजह सामने आई है।
वायरल हो रहा वीडियो
20 सेकेंड में 14 चप्पल शॉट्स.. वीडियो लखनऊ का ही है.. क्या लगता है!! पति पत्नी हैं या प्रेमी प्रेमिका!! #viralvideo#ViralVideos#viralpost#Lucknowpic.twitter.com/a2pBfTvsbM
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) May 20, 2025
यह घटना एक बार फिर रिश्तों में सम्मान और सीमा रेखा को लेकर चर्चाओं को हवा दे रही है। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP Bird Flu ALERT: यूपी के सभी चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी 27 मई तक बंद, समीक्षा के बाद होगा अगला फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें