हाइलाइट्स
- लखनऊ विश्वविद्यालय में दो छात्रों के गुटों में विवाद
- मौके पर 100 से ज्यादा छात्र एकजुट
- पूरे विश्वविद्यालय का बिगड़ा माहौल
Lucknow University Students Fight: राजधानी लखनऊ स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में दो छात्रों के गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ है।
गौरतलब है कि बुधवार 9 अप्रैल दो पहर करीब डेढ़ बजे अचानक कैंपस के एक कोने में छात्र झुंड बनाकर खड़े हो गए और एक छात्र को घेरकर कुछ छात्रों ने जमकर पीटा। इस बीच दूसरे गुट के तरफ से भी कई छात्र वहां पर पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर 100 से ज्यादा छात्र एकजुट हो गए। माहौल इस कदर बिगड़ गया जो सामने आया, उसे पीटने लगे।
मौके पर किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं
इधर एक तरफ़ छात्र जमकर मारपीट कर रहे थे तो दूसरी तरफ़ इन छात्रों के बीच बचाव के लिए कोई नहीं आया ना ही वहां किसी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं मौजूद थी। परिसर में तेज आवाज के साथ अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया।
पूरे विश्वविद्यालय का बिगड़ा माहौल
इस विवाद के बाद पूरे विश्वविद्यालय का माहौल तन्नाया रहा। विवाद के बीच समाज कार्य विभाग और महमूदाबाद छात्रावास से उपद्रवी छात्रों का नाम सामने आ रहा है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत आधे दर्जन छात्र चोटिल हुए। तीन से चार छात्रों का सिर फटा है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है आखिर छात्र किस वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े रहे। इस दौरान कैंपस से लेकर हनुमान सेतु तक मारपीट हुई।
घटना के बाद कुलपति ने बुलाई बैठक
इस घटना की जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उसके आने से कुछ देर पहले बवाल हुआ था। काफी देर तक बवाल चला। शुरू में 40-50 छात्रों ने आकर एक छात्र को पीटा। बाद में उस छात्र के पक्ष में भी 40-50 छात्र आ गए। फिर दोनों पक्षों में करीब एक घंटे बवाल हुआ।
घटना के बाद कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक में प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी भी हैं। 7 घायल छात्रों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार चल रहा है।
Ram Darbar Pran Pratishtha: 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राम दरबार, 23 मई को होगी मूर्तियों की स्थापना
अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक और शुभ अवसर आने वाला है। राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थित राम दरबार के दर्शन 6 जून 2025 से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इससे पहले, 23 मई को राम दरबार में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में सफेद मकराना संगमरमर से किया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें