Advertisment

RSS Sonam Muskan Case: ये जो महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर रही हैं, वो सब RSS की उपज़ है, इस प्रोफेसर ने बिगाड़ा माहौल

RSS For Sonam Muskan Like Mindset: उत्तर प्रदेश के मेरठ घटित नीला ड्रम कांड हो या फिर सोनम रघुवंशी केस हो, इसमें किसी का कुछ नहीं गया, पूरा का पूरा मर्द समाज गम खाए बैठा है।

author-image
anurag dubey
RSS Sonam Muskan Case: ये जो महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर रही हैं, वो सब RSS की उपज़ है, इस प्रोफेसर ने बिगाड़ा माहौल

हाइलाइट्स 

  • पतियों की हत्या के लिए RSS जिम्मेदार ?
  • प्रोफेसर ने विवादित बयान देकर मामले का गर्मा दिया
  • मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज
Advertisment

RSS For Sonam Muskan Like Mindset: उत्तर प्रदेश के मेरठ घटित नीला ड्रम कांड हो या फिर सोनम रघुवंशी केस हो, इसमें किसी का कुछ नहीं गया, पूरा का पूरा मर्द समाज गम खाए बैठा है। इस संबंध में लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर ने विवादित बयान देकर मामले का गर्मा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं। 

publive-image

मुस्कान और सोनम जैसी महिलाएं संधी विचार की उपज 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी के इस प्रोफेसर के नाम पुष्टी रविकांत चंदन के रूप में हुई वह विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि मुस्कान और सोनम रघुवंशी जेसी महिलाएं संधी विचार की उपज हैं। ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं के हाथ में कलम और किताब दी। नेहरू ने वो अवसर उपलब्ध कराए। महिलाओं ने शिक्षा हासिल करके सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का सलीका सीखा। 

publive-image

यह भी पढ़ें: UP Weather today: सूरज की तपिश से झुलस रहा उत्तर प्रदेश, रातें भी गर्म, आठ जिलों में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंचा

Advertisment

पिछले दशकों में महिलाओं ने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए। लेकिन आरएसएस ने अपने हिंदुत्व की प्रयोगशाला के लिए बेटियों के हाथों में त्रिशूल और तलवार पकड़ा दी। उनके मन में विधर्मियों के खिलाफ हिंसा और नफरत पैदा की। इसका प्रभाव गुजरात और दिल्ली के दंगों में दिखाई दिया। जाहिर तौर पर इस हिंसा और नफरत का इस्तेमाल भीतर भी होना ही था। आज महिलाएं अगर अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ आरएसएस की हिंसा और नफरत की मानसिकता जिम्मेदार है। 

थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत, दर्ज नहीं हुई FIR

प्रोफेसर की विवादित पोस्ट के बाद ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के खिलाफ़ जमकर रोष दिखाया, लखनऊ के ही  हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की गई है, हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि रविकांत चंदन पहले भी विवादों में रह चुके हैं उन्होंने साल 2022 में  काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी प्रकरण में उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। 18 मई, 2022 को उनसे छात्रों ने मारपीट भी की थी। जिसके बाद एक छात्र को यूनिवर्सिटी से निष्कासित भी कर दिया गया था।

Amethi Wife Love Affair: शादी के 13 साल बाद पति ने धर लिया बीवी का अफेयर, प्रेमी संग करवा दी शादी- बोला मुझे मरना नहीं

Advertisment

उत्तर प्रदेश में हर दिन नए- नए कांड सामने आ रहे है, मेरठ का नीला ड्रम और  सोनम रघुंवशी के केस के बाद पूरे मर्द समाज में खौफ़ का माहौल है। नया मामला  उत्तर प्रदेश के अमेठी से आया है। जहां पति को अपनी पत्नी का 13 साल अफेयर पकड़ लिया और उसके प्रेमी से उसकी शादी करा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Lucknow - Controversial post by another LU professor Prof.Ravi Kant wrote controversial post accusing RSS for Sonam-Muskan like mindset
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें