Advertisment

KL Rahul Out IPL: आईपीएल के बचे सत्र से बाहर हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, जाने क्यों

कप्तान के एल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं।

author-image
Bansal News
KL Rahul Out IPL: आईपीएल के बचे सत्र से बाहर हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, जाने क्यों

नई दिल्ली। Lokesh Rahul Out  लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं।

Advertisment

इस खिलाड़ी की भी तबीयत खराब

राहुल के साथ ही ‘पीटीआई-भाषा’ इस बात की भी पुष्टि कर सकती है कि  टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर है और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। समझा जाता है कि बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए सीनियर बल्लेबाज एवं विकेटकीपर राहुल को लंदन में सात से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए तैयार करना मुश्किल होगा। राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी।

बीसीसीआई सूत्र ने कही बात

इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ केएल राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आयेंगे। उसका स्कैन (जांच) मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। उसके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा। ’’ सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले।’’

स्केन से पता चल जाएगा चोट

सूत्र ने कहा, ‘‘एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी।’’ समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है। इस सूत्र ने बताया, ‘‘हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है। जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते। साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं।’’

Advertisment
sports news KL Rahul IPL 2023 Lucknow Super joints
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें