Advertisment

lucknow: अखिलेश भैया के सामने जो आएगा, उसे रेल दिया जायेगा,समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, सुनकर हंसने लगे, देखें VIDEO

Akhilesh Yadav Press Conference:  उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक कट्टर समर्थक ने सोशल मीडिया पर मजाकिया लहजे में लिखा

author-image
anurag dubey
lucknow: अखिलेश भैया के सामने जो आएगा, उसे रेल दिया जायेगा,समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, सुनकर हंसने लगे, देखें VIDEO

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

 हाइलाइट्स

  • अखिलेश भैया के जो सामने आएगा उसे रेल दिया जाएगा
  • पोस्ट एक ह्यूमर या मजाक के तौर पर लिखा गया था
  • पीड़ित समर्थक पहुंचा अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में
Advertisment

Akhilesh Yadav Press Conference:  उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के एक कट्टर समर्थक ने सोशल मीडिया पर मजाकिया लहजे में लिखा अखिलेश भैया के जो सामने आएगा उसे रेल दिया जाएगा।" हालांकि यह पोस्ट एक ह्यूमर या मजाक के तौर पर लिखा गया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसे गंभीरता से ले लिया। पुलिस ने न सिर्फ उस युवक से पूछताछ की, बल्कि आरोप है कि उससे ₹20,000 रुपए भी वसूल लिए गए।

पीड़ित समर्थक पहुंचा अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में

इस घटना से आहत वह समर्थक खुद को न्याय दिलाने के लिए अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गया। जैसे ही उसने अपनी व्यथा सुनानी शुरू की, वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए,लेकिन सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब उसने वो लाइन दोहराई "जो सामने आएगा, उसे रेल दिया जाएगा। यह सुनते ही अखिलेश यादव खुद हंस पड़े और अपनी हंसी नहीं रोक पाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकार और अन्य लोग भी मुस्कुरा उठे।

https://twitter.com/cameraman_r/status/1942195688844165596

क्या है पूरा मामला?

युवक समाजवादी पार्टी का समर्थक है और अक्सर सोशल मीडिया पर पार्टी के समर्थन में पोस्ट करता है। मजाकिया अंदाज़ में उसने एक लाइन पोस्ट की, जिसमें "रेल दिया जाएगा" शब्द का प्रयोग किया गया था। पुलिस ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए युवक को पूछताछ के लिए बुलाया और उस पर मानसिक दबाव डाला। युवक का आरोप है कि उससे ₹20,000 नकद लिए गए हालांकि अखिलेश यादव ने इस पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनकी मुस्कान और हंसी ने साफ कर दिया कि वह भी इस मामले को एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में ही ले रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि ये सिर्फ एक मीम या फनी लाइन थी, जिसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए था।

Advertisment

Ambedkar Nagar News: बंद कमरे से मिले 22 लाख के पुराने नोट, DM के निर्देश पर खुला बंद कमरा, 11 साल पहले हो चुकी है मौत

अंबेडकरनगर में तैनात रहे एसीएमओ के कमरे से 22 लाख 48 हजार पांच सौ पांच रुपए की नगदी बरामद हुई है । जिस एसीएमओ के कमरे से पैसा बरामद हुआ है उनकी तकरीबन ग्यारह साल पहले मौत हो चुकी है ।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

akhilesh yadav समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव laughter in Akhilesh Yadav press conference Akhilesh Yadav video viral lucknow Samajwadi Party Office talib with Akhilesh Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें