हाइलाइट्स
- आग लगने से करीब 80 झुग्गियां जलकर राख
- खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर
- झोपड़ियों से सटे पक्के मकान भी जले
Lucknow Cylinder Blast : राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी सोमवार सुबह उस समय चीखों से गूंज उठी जब एक सिलेंडर ब्लास्ट ने भयावह आगजनी का रूप ले लिया। आग लगने से करीब 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने सपनों का आशियाना जलता देखा और बेबस होकर आंसू बहाते रहे।
खाना बनाते वक्त फटा सिलेंडर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुग्गी में एक परिवार खाना बना रहा था, तभी एक छोटे (5 किलोग्राम) के सिलेंडर में विस्फोट हो गया। तेज हवा ने आग को भयावह बना दिया और देखते ही देखते आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैलती चली गई। आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास की सड़क के दूसरी ओर बने एक पक्के मकान का भी सामान जल गया।
80 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाख
घटना की सूचना पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पांच एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि कुछ जगहों पर अभी भी छोटे स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास जारी है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
इस हादसे में 80 से अधिक परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने बच्चों और जरूरी सामान को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। कई लोग जान बचाने के लिए छतों पर चढ़ गए। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
UP Weather Update: आंधी और बिजली गिरने से 3 की मौत, 4 मई तक लू से राहत, कई जिलों में बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। रविवार को कई जिलों में आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इस बीच, प्रदेश में आंधी और बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें