/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lucknow-road-accident-national-athlete-julie-yadav-death-hindi-news-zxc-e1762675395564.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ सड़क हादसे में नेशनल एथलीट जूली यादव की मौत
- स्कूल से घर फोन लेने लौटीं, ट्रक की चपेट में आईं
- एलपीएस स्पोर्ट्स टीचर और हॉकी प्लेयर थीं जूली यादव
Lucknow National Athlete Death: लखनऊ में रविवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में देश की होनहार नेशनल एथलीट (National Athlete) और हॉकी प्लेयर (Hockey Player) जूली यादव (Julie Yadav) की मौत हो गई। जूली फिलहाल लखनऊ के एलपीएस स्कूल (LPS School, Lucknow) में स्पोर्ट्स टीचर (Sports Teacher) के पद पर कार्यरत थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब वह स्कूल से घर अपना मोबाइल फोन लेने वापस जा रही थीं।
हादसा कैसे हुआ?
यह घटना पारा थाना क्षेत्र (Para Thana Area) के मौदा मोड़ (Maunda Mor) की है। रविवार सुबह करीब 6 बजे जूली अपनी होंडा शाइन बाइक (Honda Shine Bike) से स्कूल के लिए निकली थीं। रास्ते में सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक (Cylinder Truck) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जूली बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में तुरंत लोक बंधु अस्पताल (Lok Bandhu Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
कौन थीं जूली यादव?
[caption id="attachment_928408" align="alignnone" width="1070"]
जूली यादव की फाइल फोटो[/caption]
जूली यादव एक नेशनल लेवल एथलीट थीं और उन्होंने 400 मीटर व 800 मीटर रेस में कई मेडल जीते थे। इसके अलावा वह ऑल इंडिया हॉकी टीम (All India Hockey Team) की भी सदस्य रह चुकी थीं और जूनियर कैटेगरी (Junior Category) में गोल्ड मेडलिस्ट थीं।
वह एलडीए कॉलोनी सेक्टर-आई स्थित एलपीएस स्कूल में प्राइमरी विंग की स्पोर्ट्स टीचर (Primary Wing Sports Teacher) थीं। आज स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Inter-School Badminton Championship) आयोजित थी, जिसकी वह इंचार्ज थीं। सुबह स्कूल पहुंचने के बाद जब उन्हें पता चला कि फोन घर पर रह गया है, तो वह उसे लेने लौटीं और रास्ते में यह हादसा हो गया।
परिवार का हाल बेहाल
[caption id="attachment_928413" align="alignnone" width="1073"]
परिवार का हाल बेहाल [/caption]
जूली के पिता अजय यादव किसान हैं और मां गुड्डी देवी गृहिणी हैं। उनके छोटे भाई अमन अभी पढ़ाई कर रहे हैं। बेटी की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पिता ने रोते हुए कहा, “मेरी बिटिया बहुत होनहार थी, उसने कभी किसी का बुरा नहीं किया।”
गांव मौदा (Maunda Village) और स्कूल दोनों जगह मातम का माहौल है। साथी खिलाड़ियों और शिक्षकों ने कहा कि जूली मेहनती, समर्पित और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी थीं।
साथी खिलाड़ी की यादें
जूली की सीनियर रत्ना ने बताया कि, “वह मेरे साथ बचपन से खेल रही थी। हमने साथ में नेशनल, ऑल इंडिया और मंडल टूर्नामेंट खेले। वह हमेशा बेहतर बनने की कोशिश करती थी। हाल ही में एलपीएस स्कूल में नौकरी जॉइन की थी।”
पुलिस जांच जारी
[caption id="attachment_928416" align="alignnone" width="1060"]
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव[/caption]
पारा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें