Advertisment

Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 3 ACP इधर से उधर, देखें लिस्ट

Lucknow Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। तीन एसीपी अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है।

author-image
Shaurya Verma
Lucknow Police Transfer 2025 rishabh yadav ankit kumar cyber crime traffic lucknow zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में 3 ACP का तबादला, नई जिम्मेदारी सौंपी गई
  • ऋषभ यादव अलीगंज के नए ACP बनाए गए
  • अभिनव को साइबर क्राइम का अतिरिक्त चार्ज मिला
Advertisment

रिपोर्ट - आलोक राय 

Lucknow Police Transfer 2025: राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) स्तर के तीन राजपत्रित अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। इस बदलाव का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना और शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।

lucknow 3 naye ACP ka nayi tainati

लखनऊ में 3 ACP का तबादला

आज दिनांक 18 अगस्त 2025 (18.08.2025) को जारी आदेश के अनुसार, लखनऊ पुलिस के तीन सहायक पुलिस आयुक्तों को नई जगह भेजा गया है। इनमें साइबर अपराध और यातायात विभाग में तैनात अधिकारी भी शामिल हैं।

तबादले का पूरा विवरण:

ऋषभ यादव (Rishabh Yadav ACP Transfer):

वर्तमान पद: सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध, लखनऊ

नई तैनाती: सहायक पुलिस आयुक्त, अलीगंज (ACP Aliganj Lucknow)

अंकित कुमार (Ankit Kumar ACP Transfer):

वर्तमान पद: सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ

नई तैनाती: सहायक पुलिस आयुक्त, महानगर (ACP Mahanagar Lucknow)

अभिनव (Abhinav ACP Transfer):

वर्तमान पद: सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ

नई तैनाती: सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ के साथ-साथ सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध (ACP Cyber Crime Lucknow) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया।

Advertisment

फेरबदल का उद्देश्य

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि यह फेरबदल शहर में कानून-व्यवस्था (Law and Order in Lucknow) को और अधिक सुदृढ़ करने तथा विभिन्न विभागों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए किया गया है। विशेष रूप से साइबर अपराध नियंत्रण (Cyber Crime Control Lucknow) और यातायात व्यवस्था (Lucknow Traffic Management) पर ध्यान केंद्रित करने की मंशा से यह बदलाव किए गए हैं।

Greater Noida RG Luxury Homes: SC की फटकार के बाद RG लग्जरी होम्स का काम पूरा, सितंबर से बचे 454 फ्लैट्स का पजेशन शुरू

greater-noida-rg-luxury-homes-reverse-insolvency-project-possession-2025

लंबे समय से अटके प्रॉजेक्ट्स में फंसे हज़ारों होम बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रिवर्स इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया (Reverse Insolvency Process) के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में नॉर्थ इंडिया का पहला प्रॉजेक्ट पूरा होने जा रहा है। यहां आरजी लग्जरी होम्स (RG Luxury Homes) के 454 फ्लैट्स का काम पूरा कर लिया गया है और इनका पजेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

Lucknow Police Transfer 2025 Lucknow Police Transfer ACP Transfer Lucknow ACP Rishabh Yadav Transfer ACP Ankit Kumar Transfer ACP Abhinav Lucknow ACP Cyber Crime Lucknow ACP Traffic Lucknow Law and Order News Commission Lucknow Lucknow Police Committee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें