Advertisment

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ACP और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आज सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और निरीक्षकों के बड़े तबादले किए गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
lucknow-police-commissionerate-acp-inspector-transfers-2025 hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ACP और इंस्पेक्टर के बड़े तबादले
  • 7 अधिकारियों को विभिन्न थानों और जोन्स में किया तैनात
  • कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की गुणवत्ता को किया मजबूत
Advertisment

UP Police Transfer 2025: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और निरीक्षक / उपनिरीक्षक (Inspector / Sub-Inspector) के महत्वपूर्ण स्थानांतरण और तबादले किए गए। पुलिस प्रशासन ने यह कदम शांति और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है।

इस बार किए गए ACP और इंस्पेक्टर तबादले में कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों को विभिन्न थानों और जोन्स में तैनात किया गया है। इन तबादलों का उद्देश्य पुलिस कार्य में बेहतर निगरानी और जनता के प्रति तत्परता सुनिश्चित करना बताया गया है।

lucknow Police Commissionerate Transfer

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट: ACP और इंस्पेक्टर तबादले की पूरी सूची

क्रम संख्याPNOनामवर्तमान पद/स्थाननए पद/स्थान
1122270103श्विकास रायप्रभारी निरीक्षक / सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुरसहायक पुलिस आयुक्त, यातायात
2राजेश कुमार मौर्यारिजर्व पुलिस लाइन्सप्रभारी निरीक्षक, थाना गाजीपुर
3972060659चितवन कुमाररिजर्व पुलिस लाइन्सप्रभारी निरीक्षक, थाना हसनगंज
4890600537अरुण कुमार त्रिगुनायकअति निरीक्षक, थाना विभूतिखण्डप्रभारी निरीक्षक, थाना रहीमाबाद
5982540798अंजनी सिंहवाचक, पुलिस आयुक्तथानाध्यक्ष, मदेयगंज
6122420117आनन्द कुमार द्विवेदीप्रभारी निरीक्षक, थाना रहीमाबाददक्षिणी जोन
7942690938राजेश सिंहप्रभारी निरीक्षक, थाना मदेयगंजपश्चिमी जोन
Advertisment

इस तबादले का उद्देश्य

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट (Lucknow Police Commissionerate) ने इन बड़े तबादलों के माध्यम से कानून व्यवस्था को और मजबूत करना और पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाना चाहा है। ACP और इंस्पेक्टर (ACP & Inspector Transfers Lucknow) की यह तैनाती जनता की सुरक्षा और शहर में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Swati Gupta PCS:  IAS/PCS वाली ‘सुंदरता’ का राज पापा, मिलने के लिए 30 दिन शेयर करो PCS का फरमान, सोशल मीडिया पर बवाल 

उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Executive Officer) के पद पर तैनात स्वाति गुप्ता इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं। चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि रविवार को फेसबुक लाइव पर उन्होंने ऐसी बात कह दी कि जिसके बाद कि उनके फैंस लाइव वीडियो के दौरान मिलने की जिद करने लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Lucknow UP Police Transfer 2025 police administration Lucknow Police Commissionerate ACP and Inspector Transfers 2025 Lucknow Police Deployment Assistant Commissioner of Police and Inspector Transfers Lucknow Police Commissionerate Transfers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें