Advertisment

LSG VS GT: गुजरात के आगे ढ़ेर हुई लखनऊ, 7 रन से दी मात

आईपीएल 2023 के 30वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और गुजरात टाइटन्स(GT) के बीच भिड़ंत हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले...

author-image
Bansal news
LSG VS GT: गुजरात के आगे ढ़ेर हुई लखनऊ, 7 रन से दी मात

LSG VS GT: आईपीएल 2023 के 30वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और गुजरात टाइटन्स(GT) के बीच भिड़ंत हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 7 रनों से बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम 20 ओवर में 135/6 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में लखनऊ  128/7 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में  गुजरात के मोहित शर्मा ने सिर्फ 4 रन के साथ 4 विकेट भी लिए, जिससे मैच गुजरात के हाथ में आ गया।

Advertisment

यह भी पढ़े: Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात

लखनऊ के सामने ढेर हुई गुजरात की टीम

[caption id="attachment_211728" align="alignnone" width="839"]कप्तान हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी कप्तान हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी[/caption]

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी ने मुश्किल पिच पर 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं। लखनऊ के अन्य गेंदबाजों ने जहां किफायती गेंदबाजी की वहीं बिश्नोई महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए।

यह भी पढ़े: Mahendra Singh Dhoni : मेरे करियर का आखिरी दौर है…करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने क्यों कही ये बात

Advertisment

केएल राहुल की शानदार पारी में गुजरात के मोहित शर्मा ने फेरा पानी

[caption id="attachment_211730" align="alignnone" width="839"]केएल राहुल और की शानदार साझेदारीकेएल राहुल की शानदार पारी में गुजरात के मोहित शर्मा ने फेरा पानी [/caption]

लो स्कोरिंग मैच में जहां लखनऊ जीत के नजदीक ही थी लेकिन आखिरी ओवर में गुजरात के मोहित शर्मा ने सिर्फ 4 रन के साथ 4 विकेट भी लिए जिससे गुजरात को जीत मिल गयी।

IPL 2023 lucknow super giants "Gujrat Titans" LSG vs GT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें