Advertisment

UP News: लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा 4 RDX बम लगाए! जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh (UP) Lucknow Pariwar Kalyan Mahanideshalay Bomb Blast Threat; लखनऊ में महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी से हड़कंप मच गया।

author-image
Bansal news
Lucknow Pariwar Kalyan Mahanideshalay Bomb Blast Threat Case zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में परिवार कल्याण विभाग को बम से उड़ाने की धमकी
  • धमकी मिलने पर कार्यालय खाली, बम स्क्वॉड ने की जांच
  • अब तक विस्फोटक नहीं मिला, साइबर सेल जांच में जुटी
Advertisment

Lucknow Bomb Blast Threat: लखनऊ में सोमवार दोपहर एक बड़ा हड़कंप मच गया जब वजीरगंज स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा गया कि कार्यालय में 4 RDX बेस्ड बम लगाए गए हैं और "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे भी मेल में शामिल थे।

धमकी मिलते ही डीजी ने तत्काल कार्यालय खाली कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में बाहर निकल आए। सूचना पाकर वजीरगंज पुलिस और बम स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी गई।

धमकी भरा ई-मेल आते ही मचा हड़कंप

घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है जब महानिदेशक (DG) के मेल पर यह धमकी आई। जैसे ही मेल की जानकारी फैली, जगत नारायण रोड स्थित कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया और लोग तेजी से बाहर की ओर भागे।

Advertisment

साइबर सेल जांच में जुटी

एसीपी चौक राज कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे कार्यालय को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की गहन छानबीन की, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।

वहीं, साइबर सेल को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ई-मेल कहां से और किसने भेजा, इसकी जांच की जा रही है।

कार्यालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने कार्यालय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कर्मचारियों से पूछा गया है कि क्या बीते दिनों में कोई संदिग्ध पार्सल या वस्तु प्राप्त हुई थी। अगर ऐसी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।

Advertisment

प्रशासन अलर्ट मोड में

हालांकि धमकी अभी तक एक अफवाह या साइबर शरारत प्रतीत हो रही है, लेकिन प्रशासन किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं ले रहा। सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक कार्यालय में सतर्कता बरती जा रही है।

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर आवास पर 42 वर्षीय होमगार्ड ने लगाई फांसी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच शुरूट

UP Police Commissioner Home Guard Suicide Case Varanasi zxc

पुलिस कमिश्नर के आवास पर तैनात एक होमगार्ड ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय अमरीका पटेल उर्फ अंबिका के रूप में हुई है, जो फूलपुर थाना क्षेत्र के अमौत निवासी थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News Lucknow news Lucknow today news up live news lucknow crime lucknow live news lucknow viral news Lucknow Pariwar Kalyan Mahanideshalay Lucknow Bomb Blast Threat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें