हाइलाइट्स
- लखनऊ में परिवार कल्याण विभाग को बम से उड़ाने की धमकी
- धमकी मिलने पर कार्यालय खाली, बम स्क्वॉड ने की जांच
- अब तक विस्फोटक नहीं मिला, साइबर सेल जांच में जुटी
Lucknow Bomb Blast Threat: लखनऊ में सोमवार दोपहर एक बड़ा हड़कंप मच गया जब वजीरगंज स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा गया कि कार्यालय में 4 RDX बेस्ड बम लगाए गए हैं और “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी मेल में शामिल थे।
धमकी मिलते ही डीजी ने तत्काल कार्यालय खाली कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में बाहर निकल आए। सूचना पाकर वजीरगंज पुलिस और बम स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी गई।
धमकी भरा ई-मेल आते ही मचा हड़कंप
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है जब महानिदेशक (DG) के मेल पर यह धमकी आई। जैसे ही मेल की जानकारी फैली, जगत नारायण रोड स्थित कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया और लोग तेजी से बाहर की ओर भागे।
साइबर सेल जांच में जुटी
एसीपी चौक राज कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे कार्यालय को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर की गहन छानबीन की, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है।
वहीं, साइबर सेल को धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ई-मेल कहां से और किसने भेजा, इसकी जांच की जा रही है।
कार्यालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस ने कार्यालय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कर्मचारियों से पूछा गया है कि क्या बीते दिनों में कोई संदिग्ध पार्सल या वस्तु प्राप्त हुई थी। अगर ऐसी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।
प्रशासन अलर्ट मोड में
हालांकि धमकी अभी तक एक अफवाह या साइबर शरारत प्रतीत हो रही है, लेकिन प्रशासन किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं ले रहा। सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और जांच पूरी होने तक कार्यालय में सतर्कता बरती जा रही है।
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर आवास पर 42 वर्षीय होमगार्ड ने लगाई फांसी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच शुरूट
पुलिस कमिश्नर के आवास पर तैनात एक होमगार्ड ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय अमरीका पटेल उर्फ अंबिका के रूप में हुई है, जो फूलपुर थाना क्षेत्र के अमौत निवासी थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें