/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YKO3Pg75-बड़ी-खबर-14.webp)
हाइलाइट्स
- खतरनाक लत और माता-पिता के लिए चेतावनी
- 13 साल का बेटा ऑनलाइन गेमिंग में हार गया 14 लाख
- पिता ने घर बनवाने के लिए रखे थे पैसे
Lucknow Online Game:लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) ने एक मासूम की जान ले ली। 13 वर्षीय बच्चे ने फ्री फायर (Free Fire) खेलते हुए पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गंवा दिए। पैसे खोने और परिवार को सच्चाई पता चलने के डर से बच्चे ने खुदकुशी कर ली। यह घटना ऑनलाइन गेम्स की खतरनाक लत और माता-पिता के लिए चेतावनी है।
पिता के सपनों का पैसा, बेटे ने गेम में गंवाया
लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 13 साल के यश कुमार ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर (Free Fire) खेलते हुए पिता के बैंक खाते से पूरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए। यह वही रकम थी जो यश के पिता सुरेश यादव ने खेत बेचकर घर बनाने के लिए बैंक में जमा की थी।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदला,लखनऊ से गोरखपुर तक कई जिलों में भारी बारिश अलर्ट
पिता को खाते से पैसे गायब होने का पता चला
सोमवार को सुरेश जब बैंक पहुंचे तो उन्हें खाते में पैसे न होने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर से शिकायत दर्ज कराई और घर लौटकर परिवार को यह बात बताई। जैसे ही यश को पता चला कि पिता को पैसे गायब होने की सच्चाई पता चल गई है, वह डर गया। पढ़ाई का बहाना बनाकर वह छत पर बने कमरे में चला गया। वहीं उसने डर और तनाव के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। शाम को यश की बहन गुनगुन कमरे में गई तो उसने भाई को फंदे पर लटकते देखा। शोर मचाने पर परिवारजन पहुंचे और यश को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फ्री फायर गेम क्यों है खतरनाक?
फ्री फायर (Free Fire) एक बैटल रॉयल (Battle Royale) गेम है। इसमें खिलाड़ी हथियार ढूंढकर अन्य खिलाड़ियों से लड़ते हैं। बच्चे गेम में हथियार और स्किन खरीदने के लिए वास्तविक पैसे खर्च करते हैं। सरकार ने 2022 में इस गेम को सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी कारणों से बैन कर दिया था, लेकिन यह अभी भी विभिन्न तरीकों से बच्चों तक पहुंच रहा है। यह घटना हर उस परिवार के लिए सबक है, जहां बच्चे बिना निगरानी के ऑनलाइन गेम्स खेलते हैं। बच्चों पर नज़र रखना और समय रहते उनकी ऑनलाइन गतिविधियों को समझना बेहद जरूरी है
Flipkart BBD Sale 2025: क्या सच में फोन अपग्रेड करना जरूरी है? जानिए सही समय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/flipkart-bbd-sale-2025-phone-upgrade-right-time-hindi-news-zxc-1.webp)
Flipkart BBD Sale 2025: फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale 2025 और अमेज़न की Great Indian Festival Sale 2025 में स्मार्टफोन पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट ऑफर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। इस बार सेल में Pixel 9 सिर्फ 35,000 रुपये और iPhone 16 Pro 70,000 रुपये में उपलब्ध होगा। लेकिन क्या सिर्फ सेल देखकर नया फोन खरीद लेना सही है? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें