Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मी जब तक उसे बचाते वह बुरी तरह झुलस चुका था। आनन-फानन में युवक को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी में भर्ती कराया गया है।
विधायक पर लगाये गंभीर आरोप
सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक का नाम आनंद मिश्र है। वह उन्नाव का रहने वाला है। आनंद ने सफीपुर उन्नाव के बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित ने बताया कि विधायक उनका और उनके पूरे परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के सामने सुसाइड का प्रयास किया है।
यह भी पढ़ें: Minister Narottam Mishra ने कमलनाथ और नकुल नाथ को लेकर दिया ये बयान, बोले अब नारा चुरा रहें हैं…
कई बार हुई आत्महत्या की कोशिश
लखनऊ (Lucknow News) में मुख्यमंत्री आवास या फिर विधानसभा व लोकभवन के सामने कई बार आत्महत्या की कोशिश की गई है, लेकिन बहुत बार सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता की वजह से उन्हें रोक लिया गया। काफी दिनों बाद आज ऐसा हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है, यहां तक कि वह आग लगाने में भी सफल रहा।
ये भी पढ़ें:
5G MOBILES: सस्ती कीमत में खरीदें ये 5G फोन, मिलेगें अनोखे फीचर
प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने पहुंचे