Advertisment

CM योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई: अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को हटाया

LUCKNOW NEWS: विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग ₹30 लाख के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। यह भुगतान उस आदेश संख्या 4350/2018 के विरुद्ध किया गया, जिसके अनुसार ₹50000 से अधिक की धनराशि भुगतान हेतु शासन की स्वीकृति अनिवार्य थी।

author-image
anurag dubey
CM योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई: अधिशासी अधिकारी विजयेन्द्र कुमार आनन्द को हटाया

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स

  • विजयेन्द्र आनन्द वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त
  • CM योगी के निर्देश पर नगर विकास विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • लगातार आ रही थीं अनियमित्ता
Advertisment

LUCKNOW NEWS: लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने नगर निकायों में सुशासन, पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए एक और सख्त कदम उठाया है। प्रमुख सचिव नगर विकास, अमृत अभिजात ने विजयेन्द्र कुमार आनन्द, तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, विजयनगर सम्पूर्णानन्द उप नगर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोपों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

लगातार आ रही थीं अनियमित्ता

 विजयेन्द्र आनन्द पर वर्ष 2018-19 के दौरान वाराणसी स्थित नगर निगम के अंतर्गत लगभग ₹30 लाख के वित्तीय प्रकरण में अनियमित तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। यह भुगतान उस आदेश संख्या 4350/2018 के विरुद्ध किया गया, जिसके अनुसार ₹50000 से अधिक की धनराशि भुगतान हेतु शासन की स्वीकृति अनिवार्य थी।

यह भी पढ़ें: Hardoi Private Child Hospital Fire: चाइल्ड अस्पताल में लगी भीषण आग,वार्ड में दो दर्जन बच्च भर्ती थे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisment

विजयेन्द्र आनन्द वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त

 प्रकरण में प्रथम दृष्टया नियम विरुद्ध कार्यवाही पाए जाने पर नगर विकास विभाग ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच की संस्तुति की है। इस संबंध में अपर आयुक्त (प्रशासन), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच पूरी होने तक विजयेन्द्र आनन्द को उनके वर्तमान दायित्व से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

LU PG Entrance Exam 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेज के लिए कल से प्रवेश परीक्षा, एग्जाम से पहले देखें निर्देश

LU PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परास्नातक (Postgraduate) और परास्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली पीजी प्रवेश परीक्षाएं कल यानी गुरुवार, 17 जुलाई, 2025 से शुरू होने जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Municipal Corporation Uttar Pradesh yogi adityanath uttar pradesh cm "interactivityType":"mixed" "alternativeHeadline":"नियमों की अनदेखी अनुशासनहीनता और लापरवाही पर नगर विकास विभाग ने की सख्त कार्रवाई: तत्कालीन अधिशासी..
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें