/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QMYXSjB4-image-889x559-93.webp)
हाइलाइट्स
- पूर्वांचल के लोगों का मुंबई जाना पहले से कहीं ज्यादा आसान
- रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद समय सारिणी जारी हो जाएगी
- कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी
Lucknow Mumbai Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ-मुंबई के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन अब जल्द शुरू होने वाला है। रेलवे द्वारा इस रूट का सर्वे पूरा कर लिया गया है, और अब रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद समय सारिणी जारी हो जाएगी। इस ट्रेन के संचालन के बाद विशेष तौर पर मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोगों का मुंबई जाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और आरामदायक हो जाएगा।

क्या होगा लखनऊ से मुंबई तक का रूट
यह ट्रेन लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, होते हुए मुंबई को जाएगी अधिकारियों का कहना है कि उत्तर रेलवे के दिल्ली कोचिंग यार्ड में वंदे भारत स्लीपर का एक और रैक जून के दूसरे सप्ताह तक पहुंच जाएगा। बता दें कि लखनऊ-मुंबई के बीच ज्यादा स्टेशन हैं और यात्री भी ज्यादा मिलेंगे। रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम
उत्तर रेलवे को अप्रैल में 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली रैक मिल चुकी है। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच शामिल हैं, जिनमें कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू होने से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा और कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी कम होगी।
/bansal-news/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/06/03/3960014-vande-bharat-sleeper.jpg)
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट
- बरेली-मुंबई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन प्रस्तावित है, जिसका रूट सर्वे पूरा कर लिया गया है।
- लखनऊ-मुंबई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलाई जाएगी, जो लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
दोनों रूटों का सर्वे कार्य पूरा
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, दोनों रूटों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि जून के अंत तक समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुरू होने से सप्ताह में एक दिन चलने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव भी कम होगा।
Gorakhpur Murder Case: अफेयर के शक में प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर कहा “लाश जाकर उठा लो”
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FNZEZUq2-image-889x559-92.webp)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सहजनवा थाना क्षेत्र के बाहिलपार गांव में एक पति ने अफेयर के शक में अपनी 2 महीने की गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें