Advertisment

Lucknow Metro Phase 2: ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में जमीन से 100 फुट नीचे गुजरेगी मेट्रो, 7 स्टेशन होंगे भूमिगत,डिटेल में पढ़ें

lucknow Metro Phase 2 News; लखनऊ मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण को जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसमें चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो चलाई जाएगी।

author-image
UP Bureau
Lucknow Metro Route Charbagh Basantkunj Stations zxc

हाइलाइट्स

  • लखनऊ मेट्रो फेज-2 को जल्द मिलेगी केंद्रीय मंजूरी
  • चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो चलेगी 100 फीट नीचे
  • 5801 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 नए मेट्रो स्टेशन
Advertisment

रिर्पोर्ट- आलोक राय 

lucknow Metro Phase 2 News: लखनऊ में मेट्रो परियोजना का दूसरा फेज जल्द शुरू होने वाला है। इस फेज में मेट्रो का संचालन चारबाग से लेकर बसंतकुंज तक होगा। इसमें कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत (underground) और 5 एलिवेटेड (ऊंचाई पर) होंगे। बुधवार 25 जून को मेट्रो इंजीनियरों की टीम नगर निगम पहुंची और सीवर, पाइपलाइन व नालों की जानकारी ली। मेट्रो की डिजाइन नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं।

अंडरग्राउंड मेट्रो 100 फुट गहरा

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में मेट्रो चारबाग से लेकर बसंतकुंज तक दौड़ेगी जिसकी की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इसमें मेट्रो जमीन से 100 फुट नीचे से गुजरेगी, ताकि पुरानी सीवर लाइन, पाइपलाइन और नालों से कोई दिक्कत न हो। निगम व मेट्रो की संयुक्त टीम अगले दो-तीन दिन में सर्वे शुरू करेगी। निर्माण कार्य चार से पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।

कॉरिडोर को मिली कई अहम मंजूरी

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को वित्तीय मंजूरी 21 मई 2025 को मिल चुकी है और अब सिर्फ केंद्र से मंजूरी मिलना बाकी है। डीपीआर को राज्य सरकार से मार्च 2024 में ही मंजूरी मिल चुकी थी और जुलाई 2024 में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने भी इसे स्वीकृति दे दी थी। वित्तीय संस्थान पीआईबी (पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड) भी इस परियोजना को हरी झंडी दे चुका है।

Advertisment

चारबाग बनेगा इंटरचेंज स्टेशन

यह कॉरिडोर चारबाग से शुरू होकर अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होते हुए बसंतकुंज तक पहुंचेगा। चारबाग स्टेशन इंटरचेंज के रूप में कार्य करेगा, जहां से यात्री दोनों रूटों पर मेट्रो बदल सकेंगे। बसंतकुंज जैसे क्षेत्रों में अब तक सार्वजनिक परिवहन की सीमित सुविधा रही है, ऐसे में मेट्रो शुरू होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

फेज-2 की प्रमुख बातें:

कुल लागत: ₹5801 करोड़

कुल लंबाई: 11.165 किमी

एलिवेटेड सेक्शन: 4.286 किमी

भूमिगत सेक्शन: 6.879 किमी

कुल स्टेशन: 12 (7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड)

भूमिगत स्टेशन:

चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग (लाटूश रोड), अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक

एलिवेटेड स्टेशन:

ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, बसंतकुंज

UP Scholarship Scheme 2025: यूपी में इन छात्रो को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस 

Advertisment

UP Scholarship Scheme 2025 start from 2 July money transferred by 31 December news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने सेशन 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना (Scholarship scheme) की जानकारी जारी कर दी है। कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए (Pre-10th and Post-10th Scholarship Schemes) 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news lucknow metro new route of lucknow metro special things about lucknow metro Lucknow Metro Route Charbagh Basantkunj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें