/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-21T131752.146.webp)
हाइलाइट्स
- घरों में चोरी कर वहीं मैगी बनाकर पार्टी करते थे
- मैगी पार्टी गैंग' का पर्दाफाश
- सदस्य मिलकर चोरी करते और सामान आपस में बांट लेते
Lucknow Maggie Party Gang: लखनऊ पुलिस ने 'मैगी पार्टी गैंग' का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गैंग के सदस्य घरों में चोरी कर वहीं मैगी बनाकर पार्टी करते थे।
गैंग का सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने गैंग के सरगना हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये सभी मिलकर चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस को इन चोरों के बारे में खुफिया जानकारी मिली, तो पुलिस ने धावा बोल दिया। एक आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।
महिला आरोपी की भूमिका
पूछताछ में पता चला कि महिला आरोपी मानसी काम की तलाश के बहाने घरों की रेकी करती थी और पूरी जानकारी गैंग को देती थी। इसके बाद गैंग के सदस्य मिलकर चोरी करते और सामान आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने इनके पास से 50 ग्राम सोने के जेवर, 250 ग्राम चांदी, ₹2.60 लाख नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है।
गैंग ने इंदिरा नगर के सी ब्लॉक में भूपाल सिंह के घर में चोरी की थी। चोरों ने घर में मैगी बनाकर पार्टी भी की थी। पुलिस ने बताया कि गैंग ने घर की रेकी करने के बाद उसे निशाना बनाया था। मुख्य आरोपी हिमांशु थारू पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Baghpath Train Fight: चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, भीड़ ने युवक को आखिरी सांस तक पीटा, नहीं पहुंची GRP पुलिस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/11_1750479570.webp)
सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रैन में शुक्रवार को सीट को लेकर भयंकर विवाद हो गया, 15- 20 लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को आखिरी सांस तक मारती रही जब तक वह मर नहीं गया। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। आरोप है मौके पर ट्रेन के अंदर जीआरपी पुलिस को सूचना दी थी पर मौके पर जीआरपी पुलिस नहीं पहुंची। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें