हाइलाइट्स
- रिटायरमेंट से 3 दिन पहले KGMU डॉक्टर बर्खास्त
- डॉ. सचान के घर से 1.76 करोड़ नकद बरामद
- नकली दवाएं, निजी हॉस्पिटल और ईडी जांच में फंसे
रिपोर्ट- आलोक राय
KGMU Doctor AK Sachan Dismissed: लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एके सचान को आखिरकार रिटायरमेंट से ठीक तीन दिन पहले 12 जुलाई 2025 को बर्खास्त कर दिया गया। उनका रिटायरमेंट 15 जुलाई को होना था।
यह कार्रवाई पिछले 12 वर्षों से चले आ रहे गंभीर मामलों के चलते की गई है, जिनमें आय से अधिक संपत्ति, निजी अस्पताल का संचालन, नकली दवाओं का व्यापार, और ईडी की रिपोर्ट प्रमुख रहे हैं।
12 साल से विवादों में रहे डॉ. ए.के. सचान
डॉ. ए.के. सचान पर आरोपों की फेहरिस्त लंबी है। विगत 12 वर्षों में लगभग हर कुलपति (VC) के कार्यकाल में उनके खिलाफ मामले उठे, लेकिन हर बार उन्हें कोर्ट केस, जांच कमेटी या प्रशासनिक देरी का हवाला देकर बचा लिया गया। लेकिन अब रिटायरमेंट से ठीक पहले KGMU कार्यपरिषद ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया।
घर से 1.76 करोड़ नकद बरामद
साल 2013 में आयकर विभाग ने डॉ. सचान के घर और कार्यालय में छापेमारी की थी, जिसमें 1.76 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। बाद में उनकी पत्नी डॉ. ऋचा मिश्रा ने 8 करोड़ रुपये अघोषित आय के रूप में सरेंडर की थी। इसके अलावा, जांच में कई ऐसे बैंक खातों और करोड़ों के ट्रांजैक्शन सामने आए जो उनके नाम पर थे। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
निजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज का संचालन
सरकारी डॉक्टर होते हुए भी डॉ. सचान ने इंदिरानगर स्थित शेखर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया, जो केजीएमयू एक्ट-2002 का उल्लंघन है। इसके अलावा उन्होंने और उनकी पत्नी ने बाराबंकी व शाहजहांपुर में हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और शेखर स्कूल ऑफ नर्सिंग का संचालन भी किया, जो अलग-अलग चैरिटेबल ट्रस्ट्स के माध्यम से चल रहे हैं।
नकली दवाओं का आरोप और रेजिडेंट डॉक्टर की शिकायत
डॉ. सचान की पत्नी ने उन पर नकली दवाओं के कारोबार का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। इतना ही नहीं, एक रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा भी उनके खिलाफ अशोभनीय व्यवहार की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच डिसिप्लिनरी कमेटी ने की थी।
ईडी की 5000 पन्नों की रिपोर्ट
साल 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डॉ. सचान को नोटिस भेजा। जांच में ईडी को डॉ. सचान के बैंक खातों, संस्थागत लेन-देन और पॉश इलाकों में की गई प्रॉपर्टी डील्स के दस्तावेज मिले। ईडी की 5000 पन्नों की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि वह सरकारी चिकित्सक होते हुए भी निजी प्रैक्टिस में लिप्त थे। यह रिपोर्ट स्टेट विजिलेंस, स्वास्थ्य विभाग और केजीएमयू प्रशासन को सौंपी गई, जिसके बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हुई।
UP School Holiday News: सावन में सरकारी छुट्टियां के साथ स्कूलों में भी 9 दिन की छुट्टी घोषित, जानें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में जुलाई 2025 से सावन मास की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में छुट्टियों की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। खासकर बदायूं जिले में प्रशासन ने सावन माह के सभी सोमवार और शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें