/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-77.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में एटीएस को बड़ी कामयाबी
- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार
- संदिग्ध व्यक्ति लखनऊ में किसी खास मकसद से आया था
Lucknow News: उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। होली के दिन लखनऊ शहर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार किया गया है। इस संदिग्ध के पास से खुफिया जानकारी बरामद हुई है, जिसके बाद उसकी गतिविधियों और मकसद पर गहन जांच शुरू की गई है।
संदिग्ध व्यक्ति लखनऊ में किसी खास मकसद से आया था
यूपी एटीएस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति लखनऊ में किसी खास मकसद से आया था और उसकी गिरफ्तारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत भी बरामद किए गए हैं। एटीएस के अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आज दोपहर दो बजे लखनऊ में एक प्रेस वार्ता आयोजित की है।
आज दोपहर दो बजे लखनऊ में एक प्रेस वार्ता आयोजित
इस वार्ता में संदिग्ध की गिरफ्तारी, उसके मकसद और बरामद की गई जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। यूपी एटीएस की यह कार्रवाई राज्य और देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस मामले में और जानकारी का इंतजार है, जो प्रेस वार्ता के बाद सामने आएगी।
Holi 2025: डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे यूपी पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम, होली और जुम्मे की नमाज को लेकर ली जानकारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e643a4b6-6ae2-4fdb-82c9-e0811b31ba9a-750x338.webp)
Holi 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज यूपी पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने होली और जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी ली। डीजीपी ने कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिए। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें