/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IeaRzUTG-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-13.webp)
हाइलाइट्स
- सिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड
- उन्हें बंगाल-सिक्किम जोन से अटैच कर दिया गया
- घटना के बाद से इनकम टैक्स विभाग में हड़कंप
Lucknow IRS Assault Case: इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से मारपीट करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें बंगाल-सिक्किम जोन से अटैच कर दिया गया है। घटना के बाद से इनकम टैक्स विभाग में हड़कंप मच गया था।
क्या है मामला?
मारपीट की यह घटना 29 मई को लखनऊ के नरही स्थित आयकर कार्यालय में हुई थी। जानकारी के अनुसार, एक मीटिंग के दौरान गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला कर दिया। बंद केबिन में दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें गौरव गर्ग की नाक से खून बहने लगा। गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरव गर्ग हैं IPS रवीना त्यागी के पति
गौरव गर्ग की पहचान एक सीनियर IRS अफसर के तौर पर है और वे IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। रवीना त्यागी लखनऊ में DCP मध्य के पद पर तैनात रह चुकी हैं। अस्पताल में गौरव गर्ग ने कान में सनसनाहट, घुटने में चोट और चक्कर आने की शिकायत की।
पहले भी कर चुके हैं हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2024 में हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान भी योगेंद्र मिश्रा ने बवाल किया था। उन्हें जब टीम में शामिल नहीं किया गया, तो उन्होंने पिच पर बैठकर हंगामा किया और वरिष्ठ अधिकारियों को बुरा-भला कहा। आरोप है कि योगेंद्र मिश्रा विभाग के अन्य अफसरों पर दबाव बनाने की कोशिश भी करते थे। जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी परिवहन विभाग में ARTO के पद पर तैनात हैं।
Lucknow Triple Talaq: दहेज में एसी नहीं मिला तो पति ने दे दिया तीन तलाक, महिला ने दर्ज कराई FIR
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wh8EdZMB-image-889x559-94.webp)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दहेज में एसी और कार न मिलने पर एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें