Advertisment

घर में अंगीठी तापते समय लगी भीषण आग, जिंदा जले दो बच्चे

घर में अंगीठी तापते समय लगी भीषण आग, जिंदा जले दो बच्चे

author-image
News Bansal
घर में अंगीठी तापते समय लगी भीषण आग, जिंदा जले दो बच्चे

लखनऊ: राजधानी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे में झुलसे मासूमों को सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों रितिक और शांतनु की दम घुटने और झुलसने से मौत हुई है। दोनों के शवों को मर्चुरी भेज दिया गया है।

Advertisment

मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की विराट नगर कॉलोनी का है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णा नगर महेश दुबे के मुताबिक, विराट नगर में रहने वाली शांति के मकान में रहने वाले किरायदार सनी का परिवार रहता है। परिवार में सनी अपनी उसकी पत्नी खुशबू दो बेटे रितिक और शांतनु है। शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे शांति के घर से अचानक धुंआ और तेज लपटें निकलने लगी जिसे देख कर पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर किया अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

दमकल की 5 गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण अब पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर घर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए छत और दीवार काटकर अंदर पहुंचे और पांचों लोगों को बाहर निकाला जिनमें रितिक और शांतनु की हालत गंभीर थी।

city & states fire in lucknow lucknow fire lucknow fire two child burn today fire in lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें