/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aEMMZlDW-image-889x559-1.webp)
LDA FLATS
हाइलाइट्स
- सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर LDA बनाएगा 5 हजार सस्ते आवास
- प्रत्येक फ्लैट की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी तय
- नई योजना के लिए जमीन तलाशने में जुटा LDA प्रशासन
Lucknow Lda Flats: राजधानी लखनऊ में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अपना घर देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 5 हजार सस्ते फ्लैट बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक फ्लैट की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तय की गयी है, जिससे यह श्रेणी के आवास गृहस्वामी के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
क्या है योजना का मुख्य बिन्दु
- इस नई पहल के तहत LDA को लगभग 5 हजार आवास इकाइयाँ तैयार करनी हैं, जो कि EWS श्रेणी के लिए होंगी।
- फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख प्रति यूनिट है।
- LDA को जमीन चिन्हित करने के आदेश अर्जन विभाग को दिए गए हैं ताकि सही लोकेशन चुनकर निर्माण तेजी से शुरू हो सके।
- संभावित निर्माण क्षेत्रों में अनंत नगर, नैमिष नगर, वरुण विहार जैसे इलाकों का चयन हुआ है।
- यह निर्णय विशेष रूप से इसलिए लिया गया क्योंकि पिछले उदाहरण में, डालीबाग में 8184 आवेदकों में से सिर्फ 72 को आवास मिला था, जिससे 8000 से अधिक लोग निराश हुए थे।
फ्लैट के लिए 8184 लोगों ने आवेदन किया
डालीबाग में हुए उस कार्यक्रम में जहाँ 8184 लोगों ने आवेदन किया था, वहाँ केवल 72 लोगों को आवास मिल पाया था। इस असमर्थता ने LDA को बड़े पैमाने पर सस्ते आवास देने की ठोस योजना बनाने को प्रेरित किया। वक्त की मांग यह थी कि इतनी संख्या में आवेदन वाले लोगों को पर्याप्त आवास न मिल पाना सामाजिक संतुलन और सरकार की राहत-भूमिका दोनों के लिए चुनौती था।
निर्माण एवं जमीन-चयन प्रक्रिया
LDA ने आवास निर्माण के लिए भूमि चयन को प्राथमिकता दी है। अर्जन विभाग को इसलिए निर्देश दिए गए हैं कि वे उपयुक्त जगहें चिन्हित करें जहाँ इन फ्लैटों का निर्माण हो सके। इस प्रक्रिया में लोकेशन, भूमिको स्थिति, इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क (पानी-बिजली-सड़क) आदि सभी का ध्यान रखा जाएगा। अनंत नगर, नैमिष नगर, वरुण विहार जैसे नाम प्रस्तावित इलाकों में शामिल हैं, जहाँ आगामी समय में अवसंरचना विकास भी दृष्टिगत है।
लाभार्थियों के लिए अवसर
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले EWS श्रेणी के लोगों को सस्ते एवं नियमबद्ध तरीके से अपना आवास मिल सकेगा। लगभग 10 लाख रुपये की कीमत बड़ी राहत है क्योंकि लखनऊ जैसे बड़े शहर में आवास की कीमतें कहीं अधिक होती रही हैं। साथ ही, योजना के क्रियान्वयन से यह संदेश जाता है कि सरकार और प्राधिकरण गरीब-कम-आय वाले परिवारों को घर देने के प्रति सजग हैं।
Delhi Red Fort Car Blast Live Update: अयोध्या और काशी में रची थी धमाके की साजिश, मसूद अजहर का भाई बताया जा रहा सरगना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-126-4_1762928531online-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
दिल्ली के लाल किला चौक पर हुए धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अपने हाथों में ले ली है। इसी बीच इस मामले से जुड़ा एक टॉप एंगल CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच संदिग्ध उमर की कार घुसते और उसके बाद हुए जोरदार धमाके को साफ देखा जा सकता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें