Advertisment

Lucknow Murder Case: खौफनाक हत्याकांड, मामा को पहले खिलाया मछली चावल, फिर काट दिया गला, कोर्ट को रील बनाकर दी धमकी

Lucknow Murder Case: राजधानी के अलीगंज इलाके की शिवलोक कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय अनुज कश्यप ने अपने ही मामा बाबूलाल कश्यप (26) की गला काटकर हत्या कर दी। यह हत्या केवल पारिवारिक रंजिश नहीं,

author-image
anurag dubey
Lucknow Murder Case: खौफनाक हत्याकांड, मामा को पहले खिलाया मछली चावल, फिर काट दिया गला, कोर्ट को रील बनाकर दी धमकी

हाइलाइट्स

  • मछली-चावल खाने के बाद मामा का गला काटा
  • कोर्ट को रील बनाकर दी धमकी
  • पत्नी और बच्चों के सामने दरवाजा बंद कर भागा
Advertisment

Lucknow Murder Case: राजधानी के अलीगंज इलाके की शिवलोक कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय अनुज कश्यप ने अपने ही मामा बाबूलाल कश्यप (26) की गला काटकर हत्या कर दी। यह हत्या केवल पारिवारिक रंजिश नहीं, बल्कि प्यार में पागलपन, बदला और सोशल मीडिया पर क्रूर चुनौती का संगम बनकर सामने आई है।

मछली-चावल खाने के बाद मामा का गला काटा

घटना 4 जून की रात करीब 8 बजे की है, जब सीतापुर निवासी बाबूलाल, जो कि गार्ड की नौकरी करता था, अपने किराए के घर पर मौजूद था। वहीं पर उसका चचेरा भांजा अनुज भी कुछ दिनों से रह रहा था। दोनों ने एक साथ मछली-चावल और रोटी खाई। लेकिन यह रात बाबूलाल की जिंदगी की आखिरी साबित हुई। खाना खाने के बाद, अनुज ने पुराने गुस्से और नफरत का बदला लेते हुए, तखत पर बैठे बाबूलाल का गला काट डाला।

पत्नी और बच्चों के सामने दरवाजा बंद कर भागा

हत्या के वक्त बाबूलाल की पत्नी पूजा, उनका आठ महीने का बच्चा और बेटा अंश भी घर पहुंचे। उन्हें देखकर अनुज ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब पूजा ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच, अनुज सिलेंडर से कमरे की दीवार तोड़कर फरार हो गया। दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर पहुंचे तो तखत पर बाबूलाल की लाश पड़ी थी।

Advertisment

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बनाया जश्न का रील

हत्या करने के बाद अनुज ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला काम किया। उसने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन "चैलेंजिंग रील्स" पोस्ट कीं, जिनमें वह खुद को विजेता बताते हुए पुलिस को खुलेआम चुनौती देता नजर आया। इनमें से एक रील में वह इस डायलॉग पर लिपसिंक करता है"जिस दिन हार मान ली उस दिन जीतने की उम्मीद भी खो दूंगा..." इस रील को हत्या के लगभग 10 घंटे बाद पोस्ट किया गया, जिससे यह साफ है कि उसने घटना को पहले से प्लान किया था।

नाबालिग से अवैध संबंध और जेल

इस खौफनाक हत्या के पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली है। दरअसल अनुज ने पिछले साल अपनी मामी की 13 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस मामले में उसे जेल जाना पड़ा। जेल से निकलने के बाद उसने अपने मामा से खुली दुश्मनी पाल ली। 27 अगस्त 2024 को उसने मामा की हत्या की धमकी दी थी और आखिरकार उसने वह धमकी 4 जून 2025 को सच कर दी।

मृतक की पत्नी की आपबीती

मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि अनुज ने पहले भी उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसने मामा को मारने की बात कही थी। पूजा ने कहा कि अब उन्हें और उनके बच्चों को भी जान का खतरा है, क्योंकि अनुज खुलेआम सोशल मीडिया पर जश्न मना रहा है।

Advertisment

कोर्ट धमकी देकर बना रहा था रील 

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर रील्स और धमकियों से साफ है कि अनुज पूरी तैयारी के साथ शातिर अपराधी बन चुका है। सवाल उठता है कि अगर उसने कोर्ट में धमकी दी थी और सोशल मीडिया पर खुलेआम रीलें बना रहा था, तो पुलिस ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की?

Lucknow Crime Update Lucknow Love Affairs Horror Story Lucknow Crime Guard Babulal Kashyap Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें