हाइलाइट्स
- सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना के शौर्य की सराहना
- ODOP से वोकल फॉर लोकल को मिली नई ऊंचाई
CM Yogi Flag Hoisting: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह आजादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और असंख्य क्रांतिकारियों के त्याग, बलिदान व संघर्ष का परिणाम है।
शहीदों के बलिदान को किया याद
सीएम योगी ने अपने भाषण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और अन्य स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और संकल्प का अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर है और संविधान ने देश को एकजुट कर सामाजिक न्याय, बंधुता और समानता के संकल्पों को सशक्त किया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और स्वदेशी हथियारों की सराहना
सीएम योगी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए भारतीय सेना के साहस और शौर्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेना ने स्वदेशी मिसाइलों और ड्रोनों के जरिए भारत की आत्मनिर्भरता और सामर्थ्य का परिचय दिया है। उन्होंने इसे भारत के बढ़ते रक्षा सामर्थ्य का प्रतीक बताया।
ODOP और वोकल फॉर लोकल को दी नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे स्थानीय उत्पादन को देश और दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिली है। नई डिजाइन, तकनीक और पैकेजिंग के साथ उत्पादों की ब्रांडिंग ने वोकल फॉर लोकल अभियान को नई ऊंचाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना स्वतंत्रता दिवस का एक महत्वपूर्ण संकल्प होना चाहिए।
आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका
सीएम योगी ने राज्य की सिविल पुलिस और अन्य सुरक्षा संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध होकर आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करना होगा।
स्वतंत्रता दिवस का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि स्वतंत्रता दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा लेने का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने में योगदान दें।
Allahabad High Court: अब रिहाई के लिए सिर्फ एक जमानतदार काफी, सभी जिला जजों को दिया निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक ऐतिहासिक और राहत देने वाला फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब कैदी की रिहाई के लिए दो जमानतदार (Bail Surety) की जरूरत नहीं होगी, बल्कि केवल एक जमानतदार पर भी आरोपी को जेल से रिहा किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें