Advertisment

Lucknow Bus Fire: लखनऊ में बड़ा हादसा, बस में लगी आग, जिंदा जले 5 यात्री, कांच तोड़ कर भागा ड्राइवर

Lucknow Bus Fire: लखनऊ के मोहनलालगंज में दिल्ली से बिहार जा रही बस में आग लगने से 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में 60 लोग सवार थे। ड्राइवर शीशा तोड़कर भाग निकला। 5 passengers died after a sleeper bus traveling from Delhi to Bihar caught fire near Lucknow. Around 60 passengers were onboard. Driver escaped after breaking the window.

author-image
Ashi sharma
Lucknow Bus Fire

Lucknow Bus Fire

Lucknow Bus Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। आग इतनी तेजी से फैली कि महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।

Advertisment

नींद में थे यात्री, अचानक मच गया हड़कंप

घटना के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले बस में धुआं भरने लगा जिससे यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई। जब तक यात्री कुछ समझ पाते, बस में आग भड़क चुकी थी। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों की ओर भागे, लेकिन ड्राइवर की अतिरिक्त सीट ने बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया, जिससे कई यात्री फंस गए और बाहर नहीं निकल सके।

कांच तोड़कर तोड़कर भागा ड्राइवर

हादसे के दौरान ड्राइवर ने सबसे पहले शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट की आशंका, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, लेकिन अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अन्य यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

Advertisment

इमरजेंसी एक्जिट 

स्थानीय लोगों के कहना है कि अगर बस में ड्राइवर सीट सामान्य होती और इमरजेंसी एक्जिट का रास्ता बाधित न होता, तो शायद कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

बस में आग UP Road Accident लखनऊ बस हादसा दिल्ली से बिहार बस मोहनलालगंज हादसा स्लीपर बस में आग यूपी बस दुर्घटना बस ड्राइवर फरार Lucknow bus fire Delhi to Bihar bus accident sleeper bus fire Mohanlalganj accident bus driver escaped bus tragedy Lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें