Advertisment

Lucknow Bribery Case: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, पेपर मिल चौकी इंचार्ज दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Lucknow Bribery Case: लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर मिल चौकी इंचार्ज को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दरोगा धनंजय को धारा कम करने के नाम पर घूस मांगने के आरोप में पकड़ा गया।

author-image
Shaurya Verma
Lucknow-bribery-case-paper-mill-chowki-incharge-caught-taking-2-lakh-bribe hindi news zxc

Lucknow-bribery-case-paper-mill-chowki-incharge-caught-taking-2-lakh-bribe hindi news zxc


हाइलाइट्स

  • लखनऊ में दरोगा दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • एंटी करप्शन टीम ने पेपर मिल चौकी पर मारी रेड
  • धारा कम करने के नाम पर मांगी थी दो लाख की घूस
Advertisment

Lucknow Bribery Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर मिल चौकी इंचार्ज (Paper Mill Chowki Incharge) को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Caught Taking Bribe) किया है। आरोपी दरोगा की पहचान धनंजय (Sub Inspector Dhananjay) के रूप में हुई है, जो महानगर कोतवाली क्षेत्र (Mahanagar Police Station Area) के अंतर्गत तैनात था।

रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर दरोगा

जानकारी के अनुसार, दरोगा धनंजय ने एक व्यक्ति से एक मामले की धारा कम करने के नाम पर ₹2 लाख की रिश्वत (Bribe Amount 2 Lakh Rupees) की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इस बात की शिकायत एंटी करप्शन विभाग (Anti Corruption Department Lucknow) से की।

शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति चौकी पहुंचा और दरोगा को रिश्वत की रकम दी, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार (Caught Red-Handed) कर लिया।

Advertisment

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप

घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है और आरोपी दरोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में भी खौफ का माहौल है।

धारा कम करने के नाम पर वसूली

सूत्रों के अनुसार, आरोपी दरोगा ने एक मामले में गंभीर धाराओं को हल्का करने के बदले दो लाख रुपए की घूस (Bribe for Reducing IPC Charges) मांगी थी। पीड़ित व्यक्ति ने पहले ही इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दे दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

घटना स्थल — पेपर मिल चौकी, महानगर, लखनऊ

यह मामला महानगर थाना क्षेत्र (Mahanagar Police Station) की पेपर मिल पुलिस चौकी (Paper Mill Police Chowki) का है। टीम ने चौकी पर छापा मारकर कार्रवाई की और दरोगा को पकड़ने के बाद थाने ले जाकर आगे की प्रक्रिया शुरू की।

Advertisment

Bahraich Boat Accident: बहराइच में बड़ा हादसा, कौड़ियाला नदी में डूबी ग्रामीणों से भरी नाव, 22 लापता 

Bahraich Boat Accident kaudiyala-river-22-missing 4 swim safely hindi news zxc

यूपी के बहराइच से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बहराइच के कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में अचानक 26 ग्रामाणवासियों से भरी नाव पलट गई। नाव में कुल 26लोग सवार थे। हालांकि मौके पर 4 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आए जबकि 22 लोग अभी भी लापता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

lucknow crime news Lucknow Bribery Case Anti Corruption Team Lucknow Paper Mill Chowki Incharge Arrested Sub Inspector Dhananjay Lucknow Corruption News Bribe Caught Red Handed UP Police Bribery Case Mahanagar Police Station News Anti Corruption Raid in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें