/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lucknow-ASP-Wife-Murder-Case-mukesh-pratap-singh-5-others-accused-fir-lodge-zxc-.webp)
Lucknow ASP Wife Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) महकमे में एक बार फिर से सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस ने CBCID में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश प्रताप सिंह और उनके चार परिजनों के खिलाफ पत्नी नितेश की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या (IPC 302) और उत्पीड़न (IPC 498A) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
[caption id="" align="alignnone" width="947"]
30 जुलाई को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में मिली थी नितेश सिंह की लाश[/caption]
30 जुलाई को लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश का शव फंदे से लटका मिला था। प्रारंभ में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा था, लेकिन पीड़िता के भाई प्रमोद की तहरीर ने इस केस को हत्या और घरेलू हिंसा का गंभीर मामला बना दिया है।
परिजनों पर संगीन आरोप
[caption id="" align="alignnone" width="951"]
परिजनों ने लगाए संगीन आरोप[/caption]
प्रमोद का आरोप है कि नितेश को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका दावा है कि मुकेश का एक महिला के साथ प्रेम संबंध था और इसी कारण वह नितेश को तलाक देने का दबाव बना रहे थे।
प्रमोद ने FIR में लिखा है कि, “मुकेश अक्सर नितेश को धमकाता था कि वह घर छोड़कर कहीं मर जाए। जब हमने परिवार से शिकायत की तो सुलह कराने की बजाय उसकी मां, पिता, भाई और बहन ने भी नितेश को प्रताड़ित किया।”
अंतिम कॉल और झगड़े का खुलासा
[caption id="" align="alignnone" width="952"]
12:30 बजे नितेश ने अपने भाई से फोन पर बात की थी और अपनी मां को लखनऊ बुलाने की इच्छा जताई[/caption]
30 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे नितेश ने अपने भाई से फोन पर बात की थी और अपनी मां को लखनऊ बुलाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया कि मुकेश तीन दिन की ड्यूटी पर वाराणसी जा रहे हैं, इसलिए वह मां से मिलना चाहती थीं। लेकिन कुछ ही घंटों बाद, करीब 3:15 बजे, उनकी भांजी ने फोन कर बताया कि मुकेश और नितेश के बीच झगड़ा हुआ था और मारपीट के बाद नितेश फंदे से लटकी मिलीं।
शव फर्श पर पड़ा मिला, मौके पर भीड़ जमा
[caption id="" align="alignnone" width="956"]
शव फर्श पर पड़ा मिला, मौके पर भीड़ जमा [/caption]
प्रमोद के लखनऊ पहुंचने पर नितेश का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला, जिससे उन्होंने आशंका जताई कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत हत्या है। इसके बाद उन्होंने शनिवार रात को पुलिस में लिखित शिकायत दी, जिस पर सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई।
किन पर दर्ज हुआ केस?
लखनऊ की महानगर कोतवाली में IPC की धारा 302 (हत्या) और 498A (दहेज उत्पीड़न) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में जिनका नाम है:
मुकेश प्रताप सिंह (पति, ASP, CBCID लखनऊ)
रमेश चंद्र वर्मा (पिता)
सुधा चंद्रा (मां)
अनुभव चंद्रा (भाई, तहसीलदार)
आस्था (बहन)
पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी जांच
[caption id="" align="alignnone" width="961"]
पुलिस ने दिलाया विश्वास हो रही निष्पक्ष जांच[/caption]
पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य, मेडिकल रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद की मांग
प्रमोद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी बहन नितेश की हत्या की गई है। हम पुलिस और न्यायालय से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं। हमारी बहन को इंसाफ मिलना चाहिए।”
UP Police New Arrest Rules: उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव, अब CBI-ED स्टाइल में होगी कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-New-Arrest-Rules-CBI-ED-hindi-news-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश पुलिस में अब गिरफ्तारी और तलाशी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और जवाबदेह होगी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए CBI और ED जैसी जांच एजेंसियों की प्रक्रिया को अपनाने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें