/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HiQrM5uHB1e48qPConline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- यात्री दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से अपने गांवों की ओर छठ पर्व मनाने जा रहे थे
- आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस में लगी भीषण आग
- ड्राइवर की समझदारी से बची 70 लोगों की जान
Lucknow Agra Expressway Bus Accident: लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर चलती AC बस (AC Bus) में टायर फटने के बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई। हादसे के वक्त बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जो दिल्ली से गोंडा (Delhi to Gonda) जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने कहा – “छठी मैया ने बचा लिया।”
चलती AC बस में लगी आग
लखनऊ (Lucknow) में रविवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे (Agra Expressway) पर एक चलती AC बस (AC Bus) में अचानक आग लग गई। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori Area) के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली (Delhi) से गोंडा (Gonda) जा रही थी। बस में कुल 70 यात्री सवार थे जो छठ पर्व (Chhath Puja) मनाने अपने घर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे बस का पिछला टायर (Tyre Burst) अचानक फट गया। टायर फटने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और कुछ ही पलों में आग फैल गई।
यह भी पढ़ें: NPSUPSChange:NPS-UPS में बड़ा बदलाव! अब कर्मचारी चुन सकेंगे निवेश का तरीका, जानिए क्या है नई Scheme
ड्राइवर की समझदारी से बची 70 लोगों की जान
टायर फटने के बाद बस लहराई लेकिन ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाया और बस को साइड में रोक दिया। जैसे ही धुआं उठने लगा, ड्राइवर और क्लीनर ने यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने को कहा। यात्रियों ने बताया कि अगर आग आगे की ओर लगती तो शायद कोई नहीं बच पाता। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
दमकल की टीम ने एक घंटे बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक बस का ढांचा ही बचा था।
पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से गोंडा भेजने की व्यवस्था की। घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा।
यात्रियों ने कहा — छठी मैया ने बचाया
अधिकतर यात्री दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से अपने गांवों की ओर छठ पर्व मनाने जा रहे थे। हादसे के बाद यात्रियों ने बताया कि “छठी मैया की कृपा से सभी की जान बच गई।” हालांकि कई यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी (Technical Fault) कारण बताई जा रही है।
Lucknow Chhath Puja Holiday: लखनऊ में 28 अक्टूबर को छठ पर्व पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NPS-2.webp)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 अक्टूबर को छठ पर्व (Chhath Puja) पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें