Advertisment

Lucknow Aam Mahotsav 2025: लखनऊ में आम की लूट, आम महोत्सव के अंतिम दिन मचा हंगामा

Lucknow Aam Mahotsav 2025:  लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित 3 दिवसीय आम महोत्सव के अंतिम दिन अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला। महोत्सव समाप्ति से कुछ देर पहले आमों की लूट मच गई, जिससे माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया।

author-image
anurag dubey
Lucknow Aam Mahotsav 2025: लखनऊ में आम की लूट, आम महोत्सव के अंतिम दिन मचा हंगामा

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • प्रदर्शनी के आम बने लूट का शिकार
  • माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया
  • देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया
Advertisment

Lucknow Aam Mahotsav 2025:  लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित 3 दिवसीय आम महोत्सव के अंतिम दिन अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला। महोत्सव समाप्ति से कुछ देर पहले आमों की लूट मच गई, जिससे माहौल अफरा-तफरी वाला हो गया।

प्रदर्शनी के आम बने लूट का शिकार

दरअसल, प्रदर्शनी में रखे गए आम केवल प्रदर्शन के लिए थे, जबकि उनकी बिक्री बाहर अलग स्टॉल्स पर की जा रही थी। लेकिन अंतिम दिन के अंतिम समय में जबड़दस्त भीड़ उमड़ पड़ी और लोग प्रदर्शनी में रखे आमों को ही उठाकर ले जाने लगे। देखते ही देखते माहौल बेकाबू हो गया और आमों की लूट शुरू हो गई।

publive-image

महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

आम महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जो देशभर की विभिन्न किस्मों के आम देखने और खरीदने आए थे। लेकिन आयोजन के आखिरी पलों में प्रशासन की ढिलाई और भीड़ के नियंत्रण में कमी के चलते स्थिति हाथ से निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूट के समय वहां कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आया, जिससे लोग बेहिचक आम उठाकर ले जाते रहे। कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग बैग और थैलियों में आम भरते दिख रहे हैं।

Advertisment

IND Vs END 2nd Test Day 4: बर्मिंघम में पहली बार जीती टीम इंडिया, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया

इंग्लैंड को 336 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है, जो इससे पहले 2024 में 434 रन से जीत दर्ज की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

awards Lucknow news political news Lucknow लखनऊ Lucknow latest news Mango Festival Fruit Production New Policies आम महोत्सव पुरस्कार फलों का उत्पादन नई नीतियाँ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें