Advertisment

Panna News: पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, एक साथ मिले 30 लाख रुपए कीमत के दो हीरे

Panna News: पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, एक साथ मिले दो हीरे, 30 लाख बताई जा रही कीमत Luck-of-laborers-in-Panna-two-diamonds-found-together-price-of-30-lakhs

author-image
Bansal News
Firozabad: पुलिस के हत्थे चढ़ा ढाई करोड़ रुपये का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार

पन्ना। प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां हीरे की खदान में काम करने वाले कई मजदूरों की किस्मत रातों-रात बदली है। यहां की खदानों ने कई मजदूरों को लखपति बनाया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां काम करने वाले मजदूर भगवान दास कुशवाहा को इस साल का पहला हीरा हाथ लगा है। भगवान की किस्मत ऐसी चमकी कि एक नहीं बल्कि दो हीरे मिले हैं। यहां सोमवार को काम करते वक्त भगवान दास को मिले हीरों की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस किस्मत के फेर का स्वागत भगवान और उसके परिजनों सहित जिले के कलेक्टर ने भी किया है। हीरा मिलने पर मजदूर और उसके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं जिले के कलेक्टर ने मजदूर को माला पहनाकर बधाई दी है। अब यह हीरा नीलामी के लिए रखा जाएगा। जिस पर 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद पूरा पैसा मजदूर को सौंप दिया जाएगा।

Advertisment

बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारियों पर करेगा खर्च
हीरा मिलने के बाद मजदूर भगवानदास की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसका परिवार भी रातों-रात लखपति बनने पर फूला नहीं समा रहा है। भगवानदास ने हीरा मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब इस पैसे को बच्चों की पढ़ाई और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर खर्च किया जाएगा। भगवानदास इटवाखास गांव की किटहा हीरा खदान में मजदूरी का काम करता है। बता दें कि यह साल 2021 में पहली बार किसी को हीरा मिला है। हालांकि इससे पहले पन्ना की खदानों ने कई मजदूरों का लखपति बनाया है।

Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news Bansal News Live Tv bansal mp today news Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news panna bhagwandas dimond heera heera ki khadan majdoor ko mila dimond majdoor ko mila heera panna heera khadam majdoor panna me heera mila panna me majdoor ko mila heera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें