Advertisment

Lt. Chetna Sharma: गणतंत्र दिवस पर आकाश मिसाइल का नेतृत्व करेगी लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ! सपने को सच करे जैसा बताया

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ( Lt. Chetna Sharma) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जो भारत की ‘मेड इन इंडिया’ आकाश मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व करते नजर आएंगी।

author-image
Bansal News
Lt. Chetna Sharma: गणतंत्र दिवस पर आकाश मिसाइल का नेतृत्व करेगी लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ! सपने को सच करे जैसा बताया

Lt. Chetna Sharma: आने वाले दिन गणतंत्र दिवस ( Republic Day) की 74वीं  वर्षगांठ मनाई जा रही है वहीं पर इस मौके पर दिवस को खास बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में ही इस साल होने वाली परेड में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ( Lt. Chetna Sharma) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जो भारत की ‘मेड इन इंडिया’ आकाश मिसाइल की प्रणाली का नेतृत्व करते नजर आएंगी। जिसे बड़ी उपलब्धि करार किया गया है।

Advertisment

जानिए कौन है चेतना शर्मा

आपको बताते चलें कि, यहां पर लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ( Lt. Chetna Sharma) को भारतीय सेना का के एयर डिफेंस रेजीमेंट के तौर पर तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह रेजीमेंट दुश्मन के एयरक्राफ्ट और ड्रोन से भारतीय एयर स्पेस की रक्षा करती है। इसे लेकर उपलब्धि को लेकर चेतना शर्मा ने बताया कि, इस साल के गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में इस उपलब्धि को संभालना सपने को सच करने से जैसा है। चेतना गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी यूनिट को रिप्रेजेंट करना बहुत गर्व की बात है. वह बताती हैं कि हर साल जब टीवी पर गणतंत्र दिवस की परेड देखा करती थी तो सोचा करती थी कि कब इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। बता दें कि, वे राजस्थान के खाटू श्याम गांव की रहने वाली है जिन्होंने अपनी पढ़ाई में NIT भोपाल से ग्रेजुशन किया है. स्नातक के बाद उन्होंने सीडीएस परीक्षा पास की और छठवें प्रयास में सफलता अर्जित की है।

कभी हार नहीं मानी 

यहां पर इसे लेकर लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने कहा कि, उन्होंने 5 बार सीडीएस परीक्षा दी और हर बार किसी न किसी तरह से रह जाती थीं. लोग तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और छठवीं बार में सीडीएस पास कर ली. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने हार्ड वर्क और मेहनत को देती हैं। बता दें कि, इसके अलावा गणतंत्र दिवस परेड में परमवीर चक्र विजेता शैतान सिंह भाटी की पोती लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी भी स्टंट करती नजर आएंगी. वह पिछले एक साल से टीम के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं. लेफ्टिनेंट डिंपल ने 2021 में 11महीने के प्रशिक्षण के बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में पासिंग आउट परेड पास की थी. उनकी बड़ी बहन दिव्या भाटी को 2020 में बतौर कैप्टन सेना में कमीशन मिला था।

Republic Day women officers गणतंत्र दिवस Republic day parade गणतंत्र दिवस परेड Kartavya Path कर्तव्य पथ Republic Day 2023 Chetna Sharma Dimple Bhati Divya Bhati Paramvir Chakra Vijeta इंडियन आर्मी चेतना शर्मा डिंपल भाटी दिव्या भाटी महिला अधिकारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें