Advertisment

LSG vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कर रही बल्लेबाजी

लखनऊ। LSG vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ को इस मैच में दो मुख्य तेज गेंदबाज आवेश खान और मार्क वुड की सेवाएं नहीं मिलेगी। आवेश चोटिल है तो वही वुड बीमार हैं। Sports IPL Lucknow Toss

author-image
Bansal News
LSG vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कर रही बल्लेबाजी

लखनऊ। LSG vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ को इस मैच में दो मुख्य तेज गेंदबाज आवेश खान और मार्क वुड की सेवाएं नहीं मिलेगी। आवेश चोटिल है तो वही वुड बीमार हैं। Sports IPL Lucknow Toss

Advertisment

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मैच 10 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेंगे। एलएसजी वर्तमान में आईपीएल 2023 अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, जिसमें दो मैचों में एक जीत और एक हार सहित दो अंक हैं।

केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली की राजधानियों के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन फिर अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 रन से हार गई। दूसरी ओर SRH एक मैच में हार के साथ 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है, अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 72 रनों से हार गई थी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की भिडंत सनराइजर्स हैदराबाद से

खबर लिखे जाने तक कप्तान मार्करम और ब्रुक के साथ ही सनराइजर्स के चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे। बता दें कि यह आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है, जिसके 10वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की भिडंत सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है।

Advertisment

लखनऊ में स्थित इकान स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच घमासान जारी है। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। यहां बता दें कि सुपर जाएंट्स के लिए इस आईपीएल सीजन में दो मैचों में 1 जीत के साथ ही 1 हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बता करें सनराइजर्स की तो उसे अभी तक पहली जीत की दरकार है। पहले मैच में में वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई थी।

IPL Sunrisers Hyderabad LSG vs SRH LSG vs SRH Live lucknow super giants
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें