Advertisment

LSG vs PBKS IPL Match : बल्लेबाजी में सुधार करने उतरेगा पंजाब

LSG vs PBKS IPL Match : बल्लेबाजी में सुधार करने उतरेगा पंजाब

author-image
Bansal News
LSG vs PBKS IPL Match : बल्लेबाजी में सुधार करने उतरेगा पंजाब

लखनऊ, बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पिछले दो मैच गंवाने वाली पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में इस विभाग में सुधार करने की कोशिश करेगा।

Advertisment

Jagdalpur train cancelled : ट्रेन बंद; दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच केके रेललाइन पर नहीं चलेंगी ट्रेन

पंजाब किंग्स की क्या है स्थिति

पंजाब ने पहले दोनों में जीतकर इस सत्र की शानदार शुरुआत की थी लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के कारण उसे पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान शिखर धवन के अलावा उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे पा रहा है। पंजाब के कम स्कोर का मुख्य कारण बीच के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाना है।

इसके अलावा टीम काफी गेंदों को खाली छोड़ रही है। पिछले मैच में ही उसने 56 गेंद खाली छोड़ी थी जिसमें टीम को सुधार करने की जरूरत है। धवन ने पहले तीन मैचों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन की पारियां खेली थी लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।

Advertisment

Kalraj Mishra Corona Positive : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र संक्रमित !

युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद वह नाकाम रहे। मैथ्यू शॉर्ट और जितेश शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं। बल्लेबाजों ने जहां पंजाब की टीम को निराश किया है वही अर्शदीप सिंह की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अच्छा खेल दिखाया है।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की क्या है स्थिति

लखनऊ की बल्लेबाजी संतुलित नजर आती है जिसमें सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अलावा मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस, पूरन और आयुष बडोनी भी उपयोगी योगदान दे रहे हैं। दीपक हुड्डा हालांकि अभी तक असफल रहे हैं। गेंदबाजों में मार्क वुड और आवेश खान ने तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा बखूबी संभाला है जबकि स्पिनरों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और पंड्या ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।

Advertisment

Surya Gochar 2023: उच्च के सूर्य बढ़ाएंगे अपनी ताकत, इन राशियों को रहना होगा सावधान

टीम इस प्रकार हैंं:

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे।

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

Advertisment

ये भी पढें...

>>Gold Discount offers on Akshaya Tritiya 2023: 24 अप्रैल, 2023 तक उठाए स्पेशल ऑफर फायदा, यहां फ्री में पाएं सोने का सिक्का

>>Karnataka Assembly Election 2023: 40 से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी NCP ! जानें क्या है चुनाव की तैयारी

LSG vs PBKS IPL Match LSG vs PBKS Match Tommorow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें