Advertisment

LSG vs GT Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुन लिया तो ड्रीम11 में होंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

LSG vs GT Dream11 Prediction IPL 2025: IPL 2025 के मैच 26 में किसे बनाएं कप्तान? जानें बेस्ट Dream11 टीम, संभावित प्लेइंग 11 और मैच प्रीव्यू।

author-image
Shashank Kumar
LSG vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 playing11 captain tips match 26

LSG vs GT Dream11 Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और पॉइंट्स टेबल के ऊपरी हिस्से में बनी हुई हैं, जिससे इस मैच का रोमांच और बढ़ गया है।

Advertisment

GT का जलवा जारी, LSG भी पीछे नहीं

गुजरात टाइटंस ने अब तक खेले गए 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और वो लगातार 4 जीत की लहर पर सवार है। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है और अपनी पिछली दोनों भिड़ंतों में विजयी रही है। ऐसे में दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

[caption id="attachment_794116" align="alignnone" width="1118"]LSG vs GT Dream11 Prediction IPL 2025 GT का जलवा जारी, LSG भी पीछे नहीं[/caption]

क्या कहते हैं मैच के समीकरण?

GT की मजबूत बैटिंग लाइन-अप और गहरी बेंच स्ट्रेंथ उन्हें थोड़ा आगे रखती है, लेकिन LSG अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और पिछले दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे का हो सकता है।

Advertisment

मौसम और पिच रिपोर्ट: इकाना स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, लेकिन दूसरी इनिंग में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

हेड टू हेड में बराबरी का मुकाबला

इकाना स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले हुए हैं, जिसमें एक बार LSG और एक बार GT ने जीत दर्ज की है। ऐसे में ये तीसरा मुकाबला दोनों के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से अहम हो सकता है।

LSG vs GT मैच

हेडिंगविवरण
मैचलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT)
स्थानअटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
तारीख12 अप्रैल 2025
समयदोपहर 3:30 बजे (IST)
Advertisment

LSG vs GT Dream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

शनिवार यानी 12 अप्रैल को खेले जाने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction

[caption id="attachment_794113" align="alignnone" width="1089"]Grand League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction Grand League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction

[caption id="attachment_794114" align="alignnone" width="1107"]Small League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction Small League Team for LSG vs GT Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

LSG vs GT: संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाएंट्सः मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश शान, दिग्वेश राठी। 

गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

LSG और GT के बीच ये मुकाबला सिर्फ अंक तालिका के लिए नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमों के पास एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं। ऐसे में ड्रीम11 टीम चुनते समय बैलेंस बनाना और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को प्राथमिकता देना ज़रूरी है।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें। 

LSG vs GT Dream11 Prediction Hindi IPL 2025 Match 26 Prediction LSG vs GT Today Match Team Dream11 Captain Tips Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans IPL 2025 Dream11 Tips Dream11 Hindi News GT Playing 11 LSG Team News Ekana Stadium Match Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें