Advertisment

LSD 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2, एकता कपूर से पोस्टर किया शेयर

author-image
Bansal News
LSD 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2, एकता कपूर से पोस्टर किया शेयर

LSD 2 Release Date: बॉलीवुड की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को लेकर अपडेट मिली है। जहां पर फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर ने पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा की है।

Advertisment

जानिए पोस्टर शेयर कर क्या कही बात

एकता कपूर ने फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- किसे गुलाब और चॉकलेट की जरुरत है जब आपके पास लाइक्स और रिपोस्ट हैं? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के ज़माने के प्यार तक. इस वैलेंटाइन 2024 वीकेंड पर अपना जहर खुद चुनें. लव, सेक्स और धोखा. एलएसडी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है।

Image

पहले पार्ट ने मचाया था धमाल

आपको बताते चलें, साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा का पहला पार्ट आया था जिस फिल्म ने अपने बजट से कई ज्यादा कमाई कलेक्शन रिकॉर्ड किया था। 2 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म के सफल होने के बाद से ही लोग दूसरे पार्ट की मांग कर रहे थे। अब फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'लव सेक्स और धोखा 2' का प्लान किया है। पहले पार्ट में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा नजर आए थे लेकिन अब कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

अक्षय की फिल्म से होगा बड़ा क्लैश

यहां पर इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अक्षय कुमार की तमिल फिल्म सोरारई पोट्टू की हिंदी रीमेक से क्लैश हो सकता है। सुधा कोंगरा के डायरेक्शन में बनने वाली अक्षय कुमार की नई फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है। ये फिल्म 16 फरवरी, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां पर देखना होगा कि, फिल्मों की कमाई कलेक्शन गिरेगा या फिर कोई फिल्म रिलीज डेट पोस्टपोन करता है।

Advertisment

Ekta Kapoor film Ekta Kapoor film Love Sex Dhokha 2 Love Sex Dhokha Love Sex Dhokha 2 Love Sex Dhokha 2 Akshay Kumar film clash Love Sex Dhokha 2 release date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें