Advertisment

LPG Price : महंगाई से राहत, 115 रुपए सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नए रेट

author-image
Preeti Dwivedi
LPG PRICE CUT : बड़ी राहत! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, दाम घटने के बाद इतनी रह गई कीमत

नई दिल्ली। नवंबर का महीना शुरू LPG PRICE CUT हो गया है। ऐसे में महीने की शुरूआत में तेल कंपनियों द्वारा बड़ी राहत देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 115 रूपए की कटौती की है। देश भर में एलपीजी के रेट कम हो गए हैं। आपको बता दें ये कीमत 19 किलो वाले कर्मिशयल गैस सिलेंडर पर दी गई है। यानि 19 किलो वाला कर्मिशयल सिलेंडर लेने के लिए आपको अब 115.50 पैसे चुकाने होंगे।
जिसके बाद नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

Advertisment

राजधानी दिल्ली में 2012 रूपए 50 पैसे वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1744 का मिलेगा। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर 115 रुपए सस्ता हुआ है। राजधानी दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1744 रुपए हो गई है। जो पहले 1869 रूपए 50 रुपए थी। 14 किलोग्राम वाले डोमेस्टिक गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है।

ये हैं बड़े महानगरों की कीमतें —

  • दिल्ली में 19 किलो का इंडेन एलपीजी सिलेंडर जो पहले 1859.5 रुपये का था अब कीमत कम होने के बाद आपको 1744 रुपये का मिलेगा।
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 से घटकर 1696 रुपये में मिलेगा।
  • चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये से घटकर अब 1893 का मिलेगा।
  • कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1995.50 रुपये से घटकर 1846 रुपये हो गए हैं।

घरेलू कीमतों में नहीं कोई बदलाव —
आपको बता दें बीते महीने भी सरकार द्वारा केवल कमर्शियल एलपीजी के दामों में ही कमी की गई थी। घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं।

Advertisment

LPG lpg gas cylinder gas cylinder lpg price lpg price hike Domestic Gas Cylinder gas cylinder price commercial lpg cylinder atf Air Turbine Fuel ATF rate ATF rate today Aviation fuel Jet fuel latest price jet fuel price Jet fuel price today Jet fuel price updates lpg price in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें