/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/805e2d5e-71f8-4d1b-ae1d-6882f1bba63e.jpg)
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब गैस रसोई की कीमतों में भी वद्धि कर दी गई है। 1 जुलाई से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों को 25.50 रूपये तक बढ़ा दिया है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। गैस कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 850 रुपये हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1410446867712778246
कमर्शियल गैस सिलेंडर के भी बढ़े दाम
रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर में भी बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 76.5 रूपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1,550 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई और कोलकाता में भी कमर्शियल गैस स्लेंडर के दामों को बढ़ाया गया है यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 84.5 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।
जून माह में नहीं हुआ कोई बदलाव
बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में जून माह में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जून में एलपीजी सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं जुलाई की शुरूआत में ही आम आदमी को गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके बढ़ा झटका मिला है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें