LPG Price: रूस-यूक्रेन जंग और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हालातों को देखते हुए एलपीजी के दामों में भार उछाल देखने को मिला है। भारत में रसोई गैस के दाम अप्रैल 2020 की तुलना में लगभग 40 फीसदी बढ़ गए हैं। वहीं दुनिया के अतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो इस दौरान एलपीजी (लक्विडि पेट्रोलियम गैस) के दामों में तीन गुना उछाल आया है।
सरकार ने दी राज्यसभा में जानकारी
सरकार ने एलपीजी (लक्विडि पेट्रोलियम गैस) के बढ़ते दामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कारण बताया वैश्विक बाजार के मानक सऊदी अनुबंध का मूल्य 236 डॉलर प्रति टन के से 725 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। जिसके कारण इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमत में 203 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है ।
भारत में इतने बढ़े दाम
भारत में अप्रैल 2020 से जुलाई 2022 की अवधि में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 41.5 प्रतिशत बढ़े जिसके कारण गैस का भाव 744 रुपये से बढ़कर 1,053 रुपये पर पहुंच गया। एक प्रश्न के लिखित जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सरकार ने एलपीजी की प्रभावी घरेलू कीमतों को संशोधित किया है।