/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/LPG-Cylinder-Price-Hike.webp)
LPG Cylinder Price Hike
LPG Cylinder Price Hike: देशवासियों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। सितंबर महीने के पहले दिन यानी आज से LPG गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने (LPG Cylinder Price Hike) अपनी कीमतों को एक बार फिर बढ़ा दिया है।
दरअसल, इस बार कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है। आपके घरों में आमतौर पर यूज होने वाला 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी वही है जो अगस्त के महीने में थी। आइए हम आपको बताते हैं कि सिलेंडर की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830093104138883557
इतना महंगा हुआ सिलेंडर
आपको बता दें कि देश की इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से दी गई जानकारी की मानें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी। इस इजाफे के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1605 रुपए से बढ़कर 1644 रुपए हो गई है यानी कॉमर्शिल सिलेंडर 39 रुपए महंगा हो गया है। कोलकाता में कीमत 1764.50 रुपए से बढ़कर 1802.50 रुपए तो वहीं चेन्नई में यह कीमत 1817 रुपए से बढ़कर 1855 रुपए हो गई है।
यह भी पढ़ें- National Nutrition Week 2024: जो आप रोज खा रहे हैं वो आपके शरीर के लिए काफी नहीं, जानें कैसी होनी चाहिए हैल्दी डाइट
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पहले वाले रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में आपको मिलने वाला है। आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर अगस्त वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1829953513998467474
अगस्त में भी हुई थी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त में एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कंपनियों ने 8.50 रुपये बढ़ाए थे, लेकिन इस बार सीधे 39 रुपये की बढ़ा दिए हैं। इससे पहले जुलाई में कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम किए थे। दिल्ली में इसकी कीमत 1646 रुपये हो गई थी। इन बढ़े हुए दामों की वजह से आम जन की जेबों पर वजन पड़ने वाला है।
कब क्या रही रेट
आपको बता दें कि पिछले साल 1 सितंबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये थी। अभी यह केवल 803 रुपये में मिल रहा है। सितंबर 2022 में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बदले थे। दिल्ली में यह 1053 रुपये, कोलकाता में 1079.00 रुपये, चेन्नई में 1052.50 और मुंबई में 1068.50 रुपये 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर मिल रहे थे। हालांकि एक सितंबर 2021 को दिल्ली के उपभोक्ताओं सिलेंडर 25 रुपये महंगा होकर 884.50 रुपये में मिला। इससे पहले एक सितंबर 2020 को यह 594 रुपये में बिक रहा था।
यह भी पढ़ें- Daisuke Hori: 12 सालों से सिर्फ 30 मिनट की नींद ले रहा जापान का ये शख्स, इस तरह बिना थके कर पाता है सारे काम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें