Advertisment

LPG Cylinder Price Down : आज से सस्ता हुआ कर्मशियल गैस सिलेंडर, मई के पहले दिन आम आदमी को बड़ी राहत

तेल विपणन कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है जिसके साथ ही आज से वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कमी हो गई है।

author-image
Bansal News
LPG Cylinder Price Down : आज से सस्ता हुआ कर्मशियल गैस सिलेंडर, मई के पहले दिन आम आदमी को बड़ी राहत

नई दिल्ली। LPG Cylinder Price Down Today इस वक्त की बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर तेल विपणन कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है जिसके साथ ही आज से वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कमी हो गई है। जहां पर आज से दिल्ली, पटना, कानपुर, चेन्नई सहित देश की अन्य शहरों में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम लागू हो गए है।

Advertisment

जानिए कितना हुआ एलपीजी सिलेंडर के दाम 

आपको बताते चलें कि, आज सोमवार से राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताते चलें कि, एक अप्रैल 2023 को भी व्यावसायिक सिलेंडर के दाम लगभग 92 रुपए कम हुए थे. उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350 रुपऐ से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।  1 मई 2022 को 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था, आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपए है।

नहीं मिली घरेलू सिलेंडर के दामों पर राहत

आपको बताते चलें कि, कर्मशियल गैस सिलेंडर के दामों में राहत भले मिली हो लेकिन यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।  देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी के दाम 1103 रुपये हो गए हैं. घरेलू सिलेंडर के दाम में अंतिम बार 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. ये बात अलग है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में यह बदलाव महीनों के बाद लोगों को देखने को मिला था। बता दें कि, ​एक साल पहले की तुलना में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम में 499 रुपए की कमी आई है।

Advertisment

Breaking News delhi Delhi News LPG cylinder price ioc LPG Cylinder Price News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें