LPG Price Down: मई महीने की शुरुआत आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है। एलपीजी यानी गैस सिलेंडर की कीमतों की हर महीने समीक्षा होती है। हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल यानी 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम लगातार दूसरे महीने घटा दिए गए हैं।
बड़े शहरों में कितना सस्ता हुआ सिलेंडर?
1 मई से लागू हुए नए रेट्स के अनुसार, अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹1747.50 में मिल रहा है। जबकि अप्रैल में इसकी कीमत ₹1762 थी और मार्च में ₹1803। यानी दो महीनों में कुल ₹55.50 की कटौती हुई है। अकेले अप्रैल से मई के बीच ₹14.50 की राहत मिली है।
होटल-रेस्टोरेंट्स पर असर
19 किलो वाला सिलेंडर आमतौर पर होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट्स में इस्तेमाल होता है। ऐसे में इसकी कीमत कम होने से इन व्यवसायों की लागत घटेगी और उम्मीद की जा सकती है कि वे अपने मेन्यू की कीमतों में भी कमी करें। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- अब ATM से कैश निकालना होगा महंगा: हर निकासी पर देना होगा ज्यादा पैसा
घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं
जहां एक ओर कॉमर्शियल गैस सस्ती हुई है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि पिछली बार 7 अप्रैल को घरेलू गैस की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी, जो उज्ज्वला योजना और आम उपभोक्ताओं दोनों पर लागू हुई थी।
अप्रैल में बढ़े थे घरेलू सिलेंडर के दाम
7 अप्रैल को सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत ₹803 से बढ़ाकर ₹853 कर दी थी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए ये कीमत ₹503 से बढ़ाकर ₹553 कर दी गई थी।
देश के प्रमुख शहरों में घरेलू गैस के ताज़ा रेट्स
-
दिल्ली: ₹853.00
-
कोलकाता: ₹879.00
-
मुंबई: ₹852.50
-
चेन्नई: ₹868.50
यह भी पढ़ें- अमूल दूध 2 रुपये महंगा, जानें हर पैकेट की नई कीमत